जांजगीर चाम्पा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में बालिका दिवस पर कार्यशाला आयोजित

जांजगीर-चांपा // सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में बालिका दिवस पर बेटी बचाव बेटी पढ़ाव पर कार्यशाला का आयोजन कर गर्भावस्था की जांच कराने आये हुए गर्भवती महिलाओं को *लिंग चयन न कर कन्या शिशु को बचाने का संकल्प* दिलवाया गया।  डॉ. एन के साहू बीएमओ नवागढ़ ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान सोनोग्राफी के माध्यम से प्रसव पूर्व लिंग की जांच कराना लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के तहत दण्डनीय अपराध है और हमे ऐसी मानवीय अपराधों से बचना चाहिये, विजय निर्मलकर कार्यक्रम प्रबंधक ने बालक बालिका को समान मानते हुए बालिकाओं को भी मिलने वाले सामाजिक सम्मान के बारे में बताया उन्होंने कहा कि आज किसी भी छेत्र में महिला पीछे नही है राजनीति हो सामाजिक सभी मे पुरूषों के साथ मिलकर देश के विकास में अपनी भागीदारी दे रही है हमे खुद और दूसरों को समझाना होगा कि बालक और बालिका में कोई भेद नही है। कार्यक्रम में मितानिन समन्वयक श्री सुखसागर खरे एवम गायत्री साहू ने स्वस्थ्य छेत्र में कार्य करने वाले मितानिन के माध्यम से घर घर तक बेटी बचाओ अभियान को पहुचाने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आरती कुर्रे चिकित्सक, श्रीमती अवनिजा कश्यप बीईटीओ, एवम मितानिन प्रशिक्षक सहित सीएचसी नवागढ़  के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button