रबी मौसम में सुगमता पूर्वक जिले के किसानों को यूरिया निर्धारित दर में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अकलतरा रेक पांइट से जिला मार्कफेड को यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया

जांजगीर-चांपा // कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार श्री ललित मोहन भगत, उप संचालक कृषि मार्गदर्शन में जिला स्तरीय उर्वरक गुण निगरानी दल एवं अकलतरा निरीक्षक द्वारा जिले के कृषकों को सुगमता यूरिया खाद किसानों को निर्धारित दर में प्राप्त हो सके के उद्देश्य से दिनांक 4/3/2025 को 2255 मे.टन यूरिया खाद नेशनल फर्टीलाईजर लिमिटेड द्वारा रेक पाइंट अकलतरा से शासकीय क्षेत्र के लिये 60% निजी क्षेत्र को 40% युरिया उपलब्ध कराया गया। शासकीय क्षेत्र में 1332 मे.टन. यूरिया में से जांजगीर जिले को मार्कफेड चांपा को 201 मे.टन., जांजगीर मार्कफेड को 100 मे.टन., एवं पामगढ़ मार्कफेड को 100 मे.टन. उपलब्ध कराया गया है। उपरोक्तानुसार उर्वरक सेवा सहकारी समिति सरखों, महंत, गौद, धुरकोट, पहरिया, बनारी, सलखन, धाराशिव, डोंगाकोहरौद, पकरिया, झुलन, सेमरा, सिऊंड नवागढ़, सांकर, पकरिया, चांपा, दारंग, कोसमंदा, बम्हनीडीह, अफरीद, झर्रा, करनौद, पोंडी़शंकर, लखाली को यथा शीघ्र यूरिया उपलब्ध हो सकेगा।