होली त्योहार को लेकर चांपा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

बैठक में राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी,जनप्रतिनिधि, सरपंच,पंच व्यापारी प्रतिष्ठानों के प्रमुख,एवं प्रतिष्ठित नागरिक गण, सहित पत्रकार बंधु मौजूद रहे

जांजगीर-चांपा // चांपा क्षेत्रांगत होली त्योहार को सौहार्द पूर्ण मनाने चांपा थाना में शांति समिति की बैठक रखी गई। बैठक में शहर में कानून व्यवस्था सृदृढ़ रखने राजस्व निर्देशन, पुलिस अधिकारी के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधियों,पंच सरपंच,एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रमुख , प्रतिष्ठित नागरिक गण तथा पत्रकार बंधुओं से उचित सलाह से आने वाले होली पर्व को शांत पुर्ण मनाने चर्चा उपरांत थाना चांपा द्वारा आम जनता से विशेष बिंदुओं पर अपील की गई है कि किसी प्रकार से कानून व्यवस्था पर व्यवधान उत्पन्न न करते हुए सौहार्द पूर्वक शांति से होली त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाई जाए इस संदर्भ में शहर के लोगो को एवं थाना चांपा क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी तरह से कानून व्यवस्था न तोड़े साथ ही जो भी कानूनी दायरे में व्यवधान उत्पन्न करेंगे उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा इस स्थिति में चांपा थाना द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करें न कि किसी प्रकार से होली त्योहार को सौहार्द पूर्ण मनाने में कानून व्यवस्था को तोड़ कर व्यवधान उत्पन्न करे। शांति समिति के बैठक में राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, प्रतिष्ठित नागरिक गण, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रमुख सहित आसपास के पंच सरपंच, काफी संख्या में उपस्थित रहे।
