उपमुख्यमंत्री साव का हुआ प्रथम आगमन, नेताजी चौक में अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में किया गया फूलमालाओं और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत
जांजगीर-चांपा – (जांजगीर) उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अरुण साव का पहली बार जांजगीर आगमन हुआ इस दौरान नेताजी चौक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में उनके स्वागत के लिए गजब का उत्साह था।बता दें कि उपमुख्यमंत्री साव जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उन्हें लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नेता जी चौक जांजगीर में जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में फूलमालाओं और अतिशबाजी के साथ उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।इस दौरान अमर सुल्तानिया ने कह ि माननीय अरूण साव प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपने नेतृत्व का लोहा मनवा चुके हैं अब एक नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ हम सबके बीच मौजूद हैं। श्री साव के उपमख्यमंत्री बनने से प्रदेश को नई उर्जा नई गति मिलेगी। बिलासपुर संभाग से मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बाद पूरे संभाग सहित जांजगीर-चांपा जिले की भी उन्नती के मार्ग प्रशस्त होंगे। अचंल के सहज, सरल और मिलनसार व्यक्तित्व को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के मिलने से जहां कार्यकर्ताओं में जोश दोगुना हो गया है वहीं क्षेत्र विकास को लेकर भी लोग आशान्वित हुए हैं। श्री साव का उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रथम आगमन उत्साह वर्धक और प्रेरणादायी है। हम सभी भाजपा के सिपाही श्री साव का दिल से स्वागत करते हैं।इस दौरान मनीष तिवारी, हितेश यादव, मुकेश भोपालपूरीया, सुधीर अग्रवाल, मंणीकात आग्रवाल, राम लल्ला सिह, रमाकांत राजवाड,़े दिनेश राठौर, विरेन्द्र सिह, साकेत तिवारी, सुनील पाण्डेय, भूपेन्द्र साहू, रामेश्वर पटेल, रवि पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, संतोष राठौर, चुन्नी लाल राठौर, विनोद अग्रवाल, नंदनी राजवाड़े, अनुराधा शुक्ला, दीप्ती शर्मा, सविता बरेठ, मघु राठौर, पूजा राठौर, उमा सोनी, पार्वती कश्यप, अनुराग केशरवानी, डकेश्वर यादव, रमेश कश्यप, हितेश साहू,एकेश पाण्डेय, डिकेश मनहर, दीपक दिवाकर, भोजराम साहू, अरुण राठौर, भरत राठौर, अमर यादव, गंगाराम राठौर, नंदू यादव, राजकुमार दिनकर, राहुल यादव, अशोक राठौर, रामेश्वर पटेल, घनश्याम पटेल, गनेश राम, संजय पटेल, नारायण कश्यप, कृष्ण कुमार राठौर,शैलेन्द्र पाण्डेय, कार्तिकेश्वर पाण्डेय, अखिलेश चौहान, नीरज यादव, घनश्याम राठौर, पृथ्वी धीवर, मोहन खरे, जागेश्वर खरे, खिलावन खरे, विकास श्रीवास, आकाश तिवारी, सचिन कैवर्त, मनीष यादव, छोटू यादव, आकाश साहू, कन्हैया कैवर्त, दिनेश राठौर, गणेश बरेठ, विवेक पटेल, समीर यादव, अरुण करियारे, देव सिंह, भवानी प्रसाद, हृदय रजक, शशांक रजक, कपुरचंद, राहुल बरेठ, लव रजक, शुभम बरेठ, आशीष कश्यप, मनीष करियारे, दीपक, योेगेश्वर, अविनाश, अभय, प्रभात, नीलेश, नागेश्वर, राघव पटेल, रिशी कश्यप, सनत कश्यप, भुनेश कश्यप, बलराम कश्यप, जय सूर्यवंशी, दिपक सूर्यवंशी, सुनील बरेठ, महेन्द्र बरेठ, सुनील कश्यप, रामकीर्तन कश्यप, राघव पटेल, कमलेश कश्यप, प्रदीप कौशिक, राजकुमार कश्यप सहित बड़ी तादात में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।