शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

* आरोपीगण*
(01) राजीव कुमार साडिल्य उर्फ बाउ उम्र 20 वर्ष साकिन नरियरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा
(02) रूद्र कुमार साडिल्य उर्फ ददृदू साकिन नरियरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा
आरोपीयो के विरुद्ध धारा 296,119(2),351(2), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर-चांपा // मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.05.25 के करीब 11.00 बजे के पास दोनो आरोपियों द्वारा पीड़िता के पास आये और शराब पीने के लिए पैसा की मांग किये तो पैसा नही है कहां से दूंगी बोली तो इतने मे राजीव साडिल्य एंव रूद्र साडिल्य तुम पैसे कैसे नही दोगी कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चोट पहुंचाया है की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 162/25 धारा 296,119(1),351(2), 3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा आरोपियो को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के मार्गदर्शन में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 22.05.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, सउनि बी.पी. खाण्डेकर, आर. गौकरण राय का योगदान सराहनीय रहा।