जांजगीर चाम्पा
बाढ़ बचाव के संबंध में मॉकड्रील 6 जून को

जांजगीर-चांपा // कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में 06 जून 2025 को प्रातः 10 बजे शिवरीनारायण स्थित महानदी के बाबाघाट में बाढ़ बचाव संबंधी मॉकड्रील किया जाएगा। मॉकड्रील में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय पांडेय सहित सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित रहेंगे।