जांजगीर चाम्पा

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम से बच्चों के मन से विद्यालय का भय दूर होता है – गगन जयपुरिया

img 20250616 wa03031170654805187660159 Console Corptech

जांजगीर-चांपा // शासन की मंशा आम जनमानस को विद्यालय से जोड़ना है। वर्तमान में शासन विद्यालयों में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता महसूस कर रही है इसी को ध्यान में रखते हुए शाला प्रवेश उत्सव जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कल 16/6/25 दिन सोमवार को स्कुल खुलने के पहले दिन ही आत्मानंद स्कुल बम्हनीडीह में शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह  में किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बालेश्वर साहू एवं अध्यक्षता जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिती के अध्यक्ष गगन जयपुरिया ने की Iविशिष्ट अतिथि मे आत्मानन्द शाला विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप सराफ, हिंदी माध्यम स्कुल के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सोनू जायसवाल, गोपेश जायसवाल, आलेख दुबे, बी. ई. ओ. जाटवर जी,  ए. बी. ओ. रत्ना थवाईत, आलेख दुबे, निखिल राठौर, रज्जाक खान, रमेश डडसेना सहित अनेक  गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तेल्य चित्र पर द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा माँ सरस्वती  की वंदना करते हुए नयनाभिराम प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत विद्यालय में उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य बजरंग श्रीवास के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपस्थितियों के बारे में अतिथियों को जानकारी प्रदान की। आत्मानंद शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप सराफ ने विद्यालय के सभी कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन होते रहने से विद्यालय को समुदाय से जोड़नेे  में आसानी होती है। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर विराजमान विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जाटवर जी के द्वारा विद्यालय परिवार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों के शैक्षणिक विकास को आगे बढ़ाने में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का प्रयास करें। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर विराजमान एबीईओ रत्ना थवाइत जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही विकास का सबसे बड़ा मार्ग प्रशस्त करता है। शिक्षा समाज के विकास की पहली सीढ़ी होती है, आज हम नव आगंतुक बच्चों का स्वागत करते हुए हर्ष का अनुभव कर रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया जी ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव जैसे कार्यक्रमों से बच्चों के मन से विद्यालय का भय दूर होता है। बच्चों में अनुशासन की भावना का विकास किसी डर से नहीं किया जा सकता इसका विकास स्नेह एवं भविष्यगामी योजनाओं को मूर्त रूप देने से ही किया जा सकता है। आज हम एक साथ इसलिए यहां एकत्र हुए हैं कि हमें भावी पीढ़ी को विकास के रास्ते पर ले जाने में उसका सहयोग करना है। गगन जयपुरिया जी ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए। विद्यालय के विकास में हर संभव सहायता देने की बात कही। कार्यक्रम की मुख्य आसंदी पर विराजमान क्षेत्र के विधायक श्री बालेश्वर साहू जी के द्वारा विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने नव आगंतुक बच्चों  के शैक्षणिक विकास के लिए हर प्रकार की सहायता देने की बात कही।  कार्यक्रम के अंत में अतिथि द्वारा नवी कक्षा के विद्यार्थियों को सायकल वितरण भी किया गया I विद्यालय परिवार के द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही विद्यालय परिवार के लिए अपना अमूल्य समय देने हेतु उन्होंने सभी अतिथियों को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन श्री बजरंग श्रीवास जी के द्वारा किया गया।

img 20250616 wa03047952810168754795995 Console Corptech
img 20250616 wa03022763609087759048034 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button