श्रमिकों परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए आकर्षक छात्रवृत्ति योजना

टॉप टेन वाले बच्चों को दोपहिया वाहन खरीदने मिलेगा 1 लाख अनुदान
अन्य विभाग से छात्रवृत्ति मिल रहे होने पर भी श्रम विभाग देगा छात्रवृत्ति
बिलासपुर, // श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार जिले में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत समस्त पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं।जिसमें प्रमुख रूप से श्रमिकों के प्रथम दो बच्चों को हर कक्षा व पाठ्यक्रम हेतु मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना एवं मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना संचालित है। जिसमें मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत अध्ययनरत् छात्र,छात्रा हेतु कक्षा-1 से पी०एच०डी स्तर तक अध्ययन करने हेतु प्रत्येक वर्ष 1 हजार से 10 हजार तक प्रदान की जाती है एवं मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत अध्ययनरत् छात्र/छात्रा हेतु कक्षा 10वी, 12वी एवं स्नातक एवं उच्च शिक्षा में प्राप्तांक 75 प्रतिशत अथवा अधिक हो को 5 हजार से साढ़े 12 हजार प्रदान किया जाता है । इसी प्रकार 10वी एवं 12वी में प्रदेश स्तरीय परीक्षा में मेरिट के टॉप टेन में आने पर प्रोत्साहन राशि 1 लाख रुपए एवं 1। लाख रुपए अनुदान राशि दोपहिया वाहन खरीदने हेतु प्रदान किया जाता है। जिस हेतु श्रमिक 31 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन “श्रमेव जयते” ऐप अथवा विभागीय वेबसाईट से कर सकते हैं। विकासखण्ड स्तर पर संचालित मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केंद्र एवं चॉईस सेंटर,लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन कर सकते है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों के प्रथम दो बच्चों हेतु मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पूर्व में किसी शासकीय विभाग/संस्थान से छात्रवृत्ति लेने वाले बच्चों को मण्डल अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान नही किया जाता था, जिसे वर्तमान में वर्ष 2022 से मण्डल द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से ऐसे छात्र, छात्रा जो किसी अन्य संस्थान/विभाग से छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हों, को भी मण्डल अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।