जांजगीर चाम्पा

आबकारी विभाग जाँजगीर चांपा की कार्यवाही

img 20250812 wa04284298331094991168353 Console Corptech

जांजगीर-चांपा // आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े एवं जांजगीर चांपा कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार व प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमति नीलिमा दीघ्रस्कर के विशेष मार्गदर्शन में  जिला-जांजगीर में आबकारी वृत अकलतरा द्वारा अवैध शराब निर्माण  एवं भंडारण पर कार्यवाही की गई –
दिनांक -12/08/25-जप्ती मदिरा= 16.4लीटर महुआ शराब।
धारा-34(2)=02 प्रकरण।ज़िला -जाँजगीर वृत्त-अकलतरा के ग्राम झिरीया निवासी आरोपी श्रवण कुमार कुर्रे पिता सौखीराम के आधिपत्य से 7.8  लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब व ग्राम कटनई निवासी आरोपी राम धनवार पिता सुख सिंह के कब्जे से 8.6लीटर महुआ शराब बरामद होने पर उक्त आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2)59(क ) के तहत कार्यवाही की गई ।कार्यवाही में आबकारी  उपनिरीक्षक  शिल्पा दुबे एवं मुख्य आरक्षक अनवर मेनन, गणेश चेलकर  का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button