संगठन महापर्व बैठक मे शामिल हुए लांबा कहा, समय सीमा के भीतर करे सक्रिय सदस्यता अभियान को पूरा

जांजगीर-चांपा – भारतीय जनता पार्टी जिला जाँजगीर चाम्पा की बैठक लेने भाजपा कार्यालय जाँजगीर पहुंचे संगठन प्रभारी जोगेश लांबा ने संगठन महापर्व के तहत जिले मे होने वाले संगठन चुनाव के तहत अपेक्षित कार्यकर्ताओ की बैठक मे शामिल हुए उन्होंने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन चुनाव के तहत बनाए गए मंडलवार चुनाव प्रभारी व सहयोगीयो से सभी मंडलो मे उनके दौरे की समीक्षा की तथा जिस जिस मण्डल मे कार्यशाला आयोजित हुई है उसकी जानकारी मांगी उन्होंने सभी शक्ति केन्द्रो मे बनाए गए संयोजक सहसंयोजको से पार्टी मे बने नए सदस्यो के रजिस्टर को पूर्ण करने को कहा उन्होंने सदस्यता अभियान सक्रिय सदस्यता अभियान व चुनाव की दृष्टि से बनाए गए सभी प्रभारियो से वन टु वन बातचीत की उक्त बैठक मे संगठन चुनाव जिले की सहप्रभारी नंदनी रजवाड़े जिला महामंत्री द्वय पुरूषोत्तम शर्मा यशवंत साहु जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया संतोष अग्रवाल नंद चौधरी चंद्रकांत तिवारी जिला मंत्री अभिमन्यु राठौर अनुराधा शुक्ला रमेश वैष्णव गुरूदयाल पाटले अरूण झाझडिया दिनेश सिंह प्रदीप सोनी आशुतोष गोस्वामी अजित गढ़वाल अमित यादव धर्मेंद्र राणा मुकेश जायसवाल उदालिक साहु गणेश श्रीवास रजनी साहु संतोषी सिंह संतोषी दुबे मनोज मिश्रा निरंजन कोसले समर्थ सिंह संजीव बंजारे मिथलेश साव धीरेन्द्र योगी भुवनेश्वर साहु शिवचमन सिंह छबि कश्यप सहित कार्यकर्ता बैठक मे उपस्थित थे।
