थाना बलौदा क्षेत्र के एक माह पुराने मर्ग प्रकरण में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा कराया गया हत्या का अपराध पंजीबद्ध

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) को थाना बलौदा क्षेत्र के पीड़ित पक्षों के लोगों द्वारा जिला पुलिस कार्यालय में आकर सूचित कराया कि माह अप्रैल 2025 में आरोपी गोपाल सारथी द्वारा मृतक शिवशंकर सारथी को मारपीट किया गया था, जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गया है।
पीड़ित पक्ष द्वारा नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक को घटना के संबंध में वीडियो फुटेज दिखाया गया था जिसको गंभीरता से अवलोकन किया गया।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा बिलासपुर से मर्ग डायरी प्राप्त कर की गई आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही।
मृतक के सिर में गंभीर चोट लगने से बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर अस्पताल में कराया गया था भर्ती,
मृतक शिवशंकर सारथी का अस्पताल में इलाज के दौरान दिनांक 16.04.25 को हो गया था मृत्यु,
हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,
आरोपी गोपाल सारथी उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 11 रामनगर बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
प्रकरण के आरोपी के विरूध्द धारा 103 (1) BNS. के तहत की गई कार्यवाही
जांजगीर-चांपा // मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक घटना 12.04.25 को मृतक शिवशंकर सारथी द्वारा अपने घरेलू विवाद को लेकर अपने घर के सामने झगड़ा विवाद हो रहे थे जिसे रोड में आने जाने वाले व्यक्तियों के द्वारा रोड में गाली गलौच देने से मना किया जो नही माना उसी दौरान *आरोपी गोपाल सारथी* वहां पर आए तो मृतक शिवशंकर सारथी द्वारा अपने पत्नी के साथ चरित्र शंका को लेकर गाली गुप्तार कर मारपीट करने लगा जिससे आरोपी गोपाल सारथी द्वारा गुस्सावश हाथ मुक्का से मारपीट कर मृतक के सिर को दीवार में ठेस दिए जिससे शिवशंकर गिर गया तब आरोपी गोपाल सारथी द्वारा आवेश में आकर शिवशंकर का हत्या करने की नियत से उसके सिर मे लगातार लात से मारा जिससे सिर में अंदरूनी गंभीर चोंट लगने से मृतक वहीं पर बेहोश हो गया जिसे उसके परिजन द्वारा ईलाज हेतु सीएचसी बलौदा ले गए वहां ठीक नहीं होने से डाक्टर द्वारा बिलासपुर रिफर किए जाने से रामकृष्ण अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया जहां शिवशंकर का दिनांक 16.04.25 को ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने की सूचना मिलने पर *श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा मर्ग डायरी प्राप्त कर थाना बलौदा में असल मर्ग क्रमांक 58/25 कायम कर मर्ग जांच में लिया गया। मर्ग जांच में प्रथम दृष्टया अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से अपराध क्रमांक 205/2025 धारा 103(1) BNS कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
हत्या जैसे घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल निरीक्षण, गवाहों का कथनानुसार एवं पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन किया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण के *आरोपी गोपाल सारथी* के घर दबिश देकर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो जूर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 20.05.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष तंबोली थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, अनिल सिंह, आर0 हेमंत साहु, श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, लखेश विश्वकर्मा एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।