शिक्षा गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जावेगी :रत्ना थवाईत


जांजगीर चांपा – विकास खंड बम्हनीडीह के सभी शैक्षिक समन्वयक एवं प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का आवश्यक बैठक जिला शिक्षा अधिकारी जिला जांजगीर चांपा के निर्देशानुसार दिनांक 23 8.2025 को सुबह 11:00 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में रखी गई उक्त आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान पर चर्चा,उल्लास नवभारत पर चर्चा,एन एमएमएसई पंजीयन की जानकारी, गणवेश प्राप्त वितरण की समीक्षा,निशुल्क पाठ्यपुस्तक प्राप्त वितरण शेष एवं स्कैनिंग की समीक्षा,जाति प्रमाण पत्र,यू डाइस के संबंध में चर्चा,छात्रवृत्ति पर चर्चा,पीएम पोषण पर चर्चा,एवं अन्य आवश्यक बिंदु पर विशेष रूप से चर्चा व जानकारी दी गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रत्ना थवाईत ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी कार्य अपने समय सीमा में पूरा करें बीआरसीसी एच के बेहार ने संपूर्ण एजेंडा की जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी को टेक्नोलॉजी में समस्याएं दी आ रही हो तो वह कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है एवं उसका निराकरण यथाशीघ्र किया जावेगा।बजरंग श्रीवास ने एनएमएमएस पर विशेष चर्चा एवं जानकारी दी। धन्य कुमार पांडे ने उल्लास नवभारत पर विस्तार से अपने बातें रखीं और कहा कि इस पर शैक्षिक समन्वयक विशेष ध्यान देवे।शरद चतुर्वेदी ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर राठौर ने किया।

