सारंगढ़ बिलाईगढ़

हिन्दी दिवस पर श्रीमती एच आर पटेल ( व्याख्याता, हिन्दी, पवनी) की एक कविता

img 20250914 wa02192290915323636836338 Console Corptech

सारंगढ़ बिलाईगढ़

एक डोर पर जो सबको बांधती
वह हमारी हिंदी है
हर भाषा को महत्व देती
वह हमारी हिंदी है
हिन्द की शान बढ़ाती
भारतीयों की मान बढ़ाती
वह हमारी हिंदी है
सभी बोलियों की वृद्धि हो
सभी भाषओं की उन्नति हो
यह कामना हमारी हिंदी है
बच्चे विकास करें
संस्कृत,अंग्रेजी का भी ज्ञान लें,
गहरी हो पहचान आपसी
यही साधना हिंदी है
तत्सम,तद्भव,देशी,विदेशी
सब रंगों को अपनाती
जैसे आप बोलना चाहे
वह मधुर वाणी हिंदी है।

Leave a Reply

Back to top button