सारंगढ़ बिलाईगढ़
हिन्दी दिवस पर श्रीमती एच आर पटेल ( व्याख्याता, हिन्दी, पवनी) की एक कविता


सारंगढ़ बिलाईगढ़
एक डोर पर जो सबको बांधती
वह हमारी हिंदी है
हर भाषा को महत्व देती
वह हमारी हिंदी है
हिन्द की शान बढ़ाती
भारतीयों की मान बढ़ाती
वह हमारी हिंदी है
सभी बोलियों की वृद्धि हो
सभी भाषओं की उन्नति हो
यह कामना हमारी हिंदी है
बच्चे विकास करें
संस्कृत,अंग्रेजी का भी ज्ञान लें,
गहरी हो पहचान आपसी
यही साधना हिंदी है
तत्सम,तद्भव,देशी,विदेशी
सब रंगों को अपनाती
जैसे आप बोलना चाहे
वह मधुर वाणी हिंदी है।