वृद्ध अवस्था में 8 किलो मीटर नहीं जा पाएंगे चांवल लेने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में लोग सक्ति कलेक्टर के पास
नवीन जिला – सक्ती के जैजैपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गाड़ामोर का है यह पुरा मामला जहां गाड़ा मोर के आश्रित गांव जुनवानी का है अपनी परेशानियों को लेकर वृद्धजनों के साथ *राजीव युवा मितान अध्यक्ष संतोष कुमार लहरें व गाड़ामोर के सरपंच प्रतिनिधि रामनाथ कुर्रे* के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आम जनता पहुंचे कलेक्टर जनदर्शन में और मीडिया से कहां साहब हम वृद्धजन 8 किलोमीटर तय करके चांवल लेने नहीं जा सकते गाड़ामोर शासन-प्रशासन से कहा हमारी राशन कार्ड के चावल को गांव जुनवानी में पहुंचा कर दे सरकार क्योंकि दर असल उम्र के पड़ाव में बुड़े बुजूर्ग आदमी एवं महिलाएं सफर तय नहीं कर सकती ये स्वभाविक बात है,दुसरी सोचने वाली बात है कि आठ किलोमीटर का लगभग फैसला है दोनों गांवों के बीच में तो जाहिर सी बात है शाषन प्रशासन को या तो जुनवानी गांव में उचित मूल्य दुकान की व्यवस्था कराया जाना चाहिए या फिर बुजूर्गो के लिए ऐसा सिस्टम बना दिया जाए कि आसानी से उनको राशन समान उपलब्ध हो क्योंकि अभी भी कई ऐसे परिवार हैं जहां बड़े बुजुर्ग अपने ही दम पर जीवन यापन कर रहे हैं ऐसी स्थिति में उनकी मांगों पर सरकार विचार कर जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करे एवं मिली जानकारी के अनुसार आने जाने के लिए सड़क की भारी समस्या है खासकर बरसात के तो सरकार इस पर भी ध्यान आकर्षित कर बेहतर सड़क की भी व्यवस्था होनी चाहिए।