विधानसभा निर्वाचन 2023 – सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमीशनिंग कार्य का किया निरीक्षण
*मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाली ईव्हीएम मशीनों का किया जा रहा कमीशनिंग*
सक्ती, 07 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के समय सारणी अनुसार छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण में होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिले के सक्ती, चन्द्रपुर और जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 17 नवम्बर को मतदान होगा। जिले के सक्ती, चन्द्रपुर एवं जैजैपुर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद वाई. सफिरूल्ला के., विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 व 37 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उमाकांत त्रिपाठी, तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार बर्नवाल और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशानिर्देशन में कमीशनिंग का कार्य स्ट्रांग रूम में किया जा रहा है। जिसका आज विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ंदेलीभाठा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचकर ईव्हीएम मशीनों के कमीशनिंग कार्य का मुआयना किया गया। कमीशनिंग कार्य में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को नियुक्त प्रेक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन दिया गया। प्रेक्षकों ने कहा कि निर्वाचन कार्य के अबाधित एवं सुचारू रूप से संपादन के लिए कमीशनिंग कार्य का पूर्ण गुणवत्तापूर्वक किया जाना आवश्यक है। सक्ती जिले में 17 नवंबर को मतदान कार्य किया जाएगा। इसके लिए उपयोग में आने वाली ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य स्ट्रांग रूम नंदेलीभाठा में किया जा रहा है। इनमें बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनो का कमीशनिंग किया जा रहा है। निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए कमीशनिंग करने के साथ ही प्राप्त निर्देशानुसार आरक्षित मशीन रखते हुए कमीशनिंग कार्य किया जा रहा है। इन मशीनों का उपयोग 17 नवंबर को होने वाले मतदान दिवस पर किया जाएगा। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर एवम उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती श्री पंकज डाहिरे, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 चन्द्रपुर सुश्री दिव्या अग्रवाल, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 श्री अरूण कुमार सोम सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।