सक्ती-

राजमहल सक्ती से निकली सर्व आदिवासी समाज की रैली
विश्व आदिवासी दिवस पर हुआ भव्य रैली का आयोजन

सक्ती – सर्व आदिवासी समाज सक्ती जिला के तत्वाधान मे सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में मालखरौदा राजा कुमार जिवेन्द्र बहादुर सिंह के साथ हजारो की संख्या मे सर्व आदिवासी समाज की भव्य रैली निकली जहाँ सक्ती जिला के समस्त आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए रैली राजमहल सक्ती से चलकर कचहरी चौक होते हुए गोड़वाना भवन कंचनपुर तक चली जहाँ बुढ़ादेव की पूजा अर्चना कर पुनः जवाहर लाल नेहरू महाविद्याल कालेज तक रैली का समापन हुआ जहां भोजन व्यवस्था की गई थी राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो तक पहुंचें एवं समाज को आगे बढ़ाने के विषयों पर कार्य करें हमारा समाज हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर हो साथ ही हम सब एकजुट होकर चलें साथ ही उन्होंने आज के कार्यक्रम मे शामिल होने वाले सभी समाजिक बंधुओं बच्चों युवा बुजुर्ग- महिलाओं समाजिक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम की बधाई दी सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन में बैठे कुछ अधिकारियों के द्वारा समाज के आयोजन को रोकने का प्रयास किया गया हमारे कार्यक्रम को निरस्त करने का दबाव बनाया गया जिससे आदिवासी समाज में आक्रोश है हमारा समाज अब दबने वाला नही है जब- जब हमारे समाज को दबाने का प्रयास किया जायेंगा तब – तब हम और मजबूती के साथ और जोर शोर के साथ कार्यक्रम करेंगे मालखरौदा कुमार जिवेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि हम सभी भविष्य मे भी एक साथ समाज के उत्थान के लिए समाज के प्रगति के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे समाज के रैली मे सिदार जगत गोड़ भैना उरांव धनवार सौरा सहित सभी आदिवासी समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष छोटेलाल सिदार चन्द्रशेखर सिदार अवध राम सिदार समुंद राम सिदार जयसिंह मरकाम हरपाल सिंध योगेश राजवाड़े कृष्णा सिंह जगत रति सिदार सीताराम सिदार बसंत गोड़ भूपेंद्र सिंह देव एच एल माझी बजरंग अजय सिंह सिदार दिगविजय सिदार सहित हजारों की संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहें। सर्व आदिवासी समाज ने मणीपुर की घटना पर आक्रोश जताया और कहा कि हमारे आदिवासी समाज के भाई बहनों के साथ दरिंदगी करने वालो को फांसी की सजा दी जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button