भारतीय जनता पार्टी सक्ति का विधानसभा स्तरीय आत्म निर्भर भारत सम्मेलन संपन्न

सक्ती // प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर प्रत्येक विधानसभा में आत्मनिर्भर भारत के विषय को लेकर सम्मेलन आज जिला भाजपा कार्यालय सक्ती में जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को आयोजित हुआ सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू प्रदेश कार्य समिति सदस्य, मीडिया पैनलिस्ट संयोगिता जूदेव साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े मुख्य रूप से मंचासीन थे कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी , दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया जिला अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह गबेल ने स्वागत उद्बोधन ,दिया एवं कहा कि आत्म निर्भर भारत की संकल्पना स्वदेशी अपनाए बगैर नहीं हो सकता आत्म निर्भर बनने के लिए स्वदेशी का भाव आवश्यक है भारत का हर नागरिक आत्म निर्भर बने जिसके लिए स्वदेशी उत्पाद ही खरीदे एवं सभी से आप स्वदेशी उत्पाद खरीदने आग्रह करे।वक्ता संयोगिता सिंह जूदेव प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि _मोदी जी का संकल्प 2047 तक विकसित भारत बनाना है विदेशी सामनों से परंपरागत स्वदेशी उत्पाद लाख गुना अच्छा है सभी आत्म निर्भर बने तभी भारत आत्म निर्भर होगा मोदी जी ने लोकल फॉर वोकल पर बल दिया सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भी स्वदेशी उत्पाद खरीदने से देश की अर्थ व्यवस्था शसक्त होने की बात कही एवं स्वदेशी उत्पाद खरीदने प्रोत्साहित किया अतिथि वक्ता केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा है भारत का हर नागरिक आत्मनिर्भर हो 2014 में मोदी जी मेक इंडिया लेकर आए जिससे हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़े अनाज उत्पादन में हम आत्मनिर्भर हैं रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हैं एवं रक्षा सामग्री का निर्यात करने लगे हैं स्वदेशी का अच्छा उदाहरण हमें कॉविड के संकट काल में देखने को मिला था जब हमें संकट से उबारने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण किया था जब दुनिया की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी तब भारत पी पी किट और वैक्सीन बनाकर अपने देशवासियों को इस विपदा से मुक्ति दिलाई आत्मनिर्भर भारत का रास्ता स्वदेशी के प्रयोग और निर्माण से होकर जाता है भारत में हमेशा से उत्पादन और व्यापार की सभ्यता रही है जब हम अपने उद्योगों को मजबूत करते हैं कौशल और तकनीक को बढ़ावा देते हैं तो हम न सिर्फ आत्मनिर्भर बनते हैं बल्कि दुनिया को भी अपनी शक्ति का परिचय देते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी मानना है कि स्वदेशी उत्पादों का मतलब कम कीमत अधिक शक्ति स्वदेशी का मतलब सिर्फ भारत में बनी वस्तुओं को प्रयोग करना नहीं अपितु आत्मनिर्भर बनना है यह हमारी अर्थव्यवस्था में नया बल्कि स्पष्ट तौर पर इंडिया फर्स्ट की नीति है स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से मोदी जी ने देश की युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने का काम किया मैं सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं अपने देश में बने वस्तु खरीदें स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे ले जाने का यही मंत्र मोदी जी ने दिया है अर्थव्यवस्था मे इंडिया फर्स्ट की नीति है सम्मेलन में विधानसभा में निवासरत भाजपा के समस्त प्रदेश /जिला/ मंडल के पदाधिकारी समस्त मोर्चा/प्रकोष्ठ के प्रदेश/जिला/मंडल के पदाधिकारी व मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारी ,निर्वाचित जनप्रतिनिधि ,महामंत्री दीपक अग्रवाल, मोहनकुमारी साहू, कवि शरण वर्मा दीपक गुप्ता,रंजन सिंहा,सुरेश साहू कार्यक्रम के संयोजक गोपी सिंग ठाकुर,जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा,उपाध्यक्ष कमल पटेल ,संजय रामचंद्र ,आशा साव,सुशीला सिंहा,आयुष शर्मा,चंद राम चंद्रा, अनिता गोपाल,रीता पटेल,भगत शर्मा,मनोज सिसोदिया, रामदेव कुमावत जी ,अरुण सिंह चौहान, प्रमोद ग़बेल जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव मंडल के अध्यक्षण अभिषेक शर्मा,पहलवान दास, रामनरेश यादव गेंदराम मनहर,अन्नू राठौर,रवि गबेल ,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे


