जांजगीर चाम्पा

5 नवंबर को मोर लाइफलाइन मोर चोकोबार फेम शिवानी वैष्णव की प्रस्तुति तय

img 20251101 wa06383749289652135390863 Console Corptech

जांजगीर-चांपा//जांजगीर//  ग्राम बोड़सरा में 27 अक्टूबर से आरंभ हुआ श्याम कार्तिक महोत्सव प्रतिदिन भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के कारण उत्साह का केंद्र बना हुआ है। इसी क्रम में 5 नवंबर को राजापारा मंच पर प्रसिद्ध लोकगायिका शिवानी वैष्णव अपनी प्रस्तुति देंगी। ‘मोर लाइफ लाइन, मोर चोकोबार’ जैसे चर्चित गीतों से पहचान बना चुकीं शिवानी वैष्णव की प्रस्तुति का ग्रामवासियों को बेसब्री से इंतजार है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि राजापारा में श्याम कार्तिक महोत्सव के दौरान हर वर्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, और इस बार के लिए शिवानी वैष्णव का कार्यक्रम तय किया गया है।इस दिन ग्राम में मेला का रंग भी पूरे शबाब पर रहेगा।तालाब किनारे झूले, फूड स्टॉल संग भक्तिमय माहौल के बीच श्याम कार्तिक महोत्सव श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा। इस दिन अंचलभर से लोग बड़ी संख्या में शामिल होने बोड़सरा पहुंचते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button