शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया (बम्हनीडीह)में धूमधाम से मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती छात्रों ने ली शपथ

जांजगीर-चांपा // बिर्रा // शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर छात्रों को एकता अखंडता की शपथ दिलाई गई तथा कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक पीतांबर कश्यप,कौशल यादव ने बच्चों को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन परिचय के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि सरदार पटेल जी का जीवन हमें एकता समरसता और अटल राष्ट्रभक्ति का वह अमूल्य संदेश देता है जो आज भी प्रत्येक भारती के हृदय में प्रेरणा बनकर गूंजता है।राष्ट्रीय एकता दिवस सद्भाव का संदेश और राष्ट्र गौरव का जीवन उत्सव है जो पटेल जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के स्वप्न को सरकार करने का सामूहिक संकल्प है।अनुपमा जांगड़े व कैलाश खूंटे ने कहा कि हम सब मिलकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र को अपने कर्म और संकल्प से साकार करें। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि देश के प्रत्येक नागरिक का उद्देश्य एक हो तो कोई भी चुनौती हमें विभाजित नहीं कर सकती।हम सभी सरदार पटेल जी के आदर्शों से प्रेरित होकर सशक्त भारत और विकसित भारत का निर्माण का संकल्प लें।टीकाराम गोपालन ने पटेल जी के द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सबको भी उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राएं व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।




