जिला कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिले के सभी विकासखंडों में भ्रमण कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
जांजगीर-चांपा 20 दिसंबर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फसल बीमा रथ जिले के सभी विकासखंडों में भ्रमण कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सहायक संचालक उद्यान श्रीमती रंजना मखीजा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर वर्ष 2023-24 रबी मौसम के लिए जिले के समस्त विकासखण्डों में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। उद्यानिकी फसलों में रबी मौसम के लिए उद्यानिकी फसल- टमाटर, बैगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू फसल को अधिसूचित किया गया है। इस योजना में ऋणी कृषक (भू-धारक एवं बटाईदार) तथा अऋणी कृषक (भू-धारक एवं बटाईदार) लाभ ले सकते है। कृषकों को बीमा कराने हेतु फसलों के अनुसार निर्धारित बीमित राशि का 5 प्रतिशत् प्रीमियम कृषक अंश राशि के रूप में जमा करना होगा। रबी मौसम के दौरान किसी भी प्रकार के अधिक वर्षा, ओलावृषटि, अधिक तापमान, सूखा, बीमारी अनुकुल मौसम की नौबत आती है तो फसल बीमा के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। बीमा आवेदन की अंतिम तिथि रबी मौसम के लिए 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय-सीमा में उद्यानिकी फसलों का बीमा ऑनलाईन के माध्यम से किसान करवा सकते है। उल्लेखनीय है कि टमाटर फसल की बीमा राशि 01 लाख 20 हजार रूपए है जिसमें किसान द्वारा देय प्रीमियम राशि 06 हजार होगी उसी प्रकार बैगन की बीमा राशि 77 हजार रू. एवं किसान द्वारा देय प्रीमियम राशि 03 हजार 850, फूलगोभी, पत्तागोभी फसल की 70 हजार बीमित राशि जिसमें किसान द्वारा देय राशि 3500 रू., प्याल फसल की 80 हजार बीमित राशि 4 हजार प्रीमियम राशि एवं आलू फसल का बीमा राशि 1 लाख 20 हजार प्रीमियम राशि 6 हजार बीमा कराने हेतु कृषक लोक सेवा केन्द्रों तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के अधिकृत प्रतिनिधियों से बीमा करवा सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए रोपणी में पदस्थ विकासखण्ड अधिकारी श्री दिवाकर वरि.उ.वि. अधि. 7987588967, श्रीमती प्रियंका सिंह ग्रा.उ.वि.अधि. 9981792230, श्री संजय पटेल ग्रा.उ.वि. अधि. 8085283592, श्री डी. एस. तोमर उ.वि.अधि. 93992375554, श्री एच.एन. दिवाकर उ.वि.अधि. 6267397787 एवं शाखा प्रभारी श्री एस.आर. भगत 8462046739 से संपर्क कर सकते है।