जय दुर्गा मां महिला समूह ग्राम पंचायत संजयग्राम पर लगे गंभीर आरोप, बम्महनीडीह ब्लाक अंतर्गत संजयग्राम गांव का है पुरा मामला
ग्रामीणों सहित हितग्राहियों और सरपंच ने की जांच की मांग
पुर्व में एस डी एम, तहसीलदार को दिया गया था आवेदन उसके बाद भी नही हुआ कार्रवाई जिसका दस्तावेज वर्तमान सरपंच के पास
बम्महनीडीह फुड इंस्पेक्टर ने लिया संज्ञान कहा समूह को पूरा दस्तावेज के लिए बोला गया है जांच के बाद होगी कार्रवाई
जांजगीर-चांपा – जिले के बम्महनीडीह ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत संजयग्राम गांव का है पुरा मामला जहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान को जय दुर्गा मां महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा हैं जहां पर गांव के नागरिक, हितग्राही ना खुश हैं और हितग्राहियों का कहना हैं कि राशन कार्ड में मिलने वाले समान को सही तरीके से वितरण नही किया जाता एवं गबन का काम ज्यादा करता है उस समूह का रजिस्ट्रेशन नही है जिसको लेकर पुर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, कलेक्टर को आवेदन देकर सुचना सरपंच व ग्रामीणों द्वारा दी गई थी जिस पर प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई थी अब वहां के ग्रामीणों ने और सरपंच ने जांच की मांग की गई है जिस पर बम्महनीडीह फुड इंस्पेक्टर द्वारा उस गांव में संज्ञान लिया गया है और कहा है महिला समूह के अध्यक्ष से पुरा दस्तावेज मांगा गया है जांच की प्रक्रिया के बाद ही पता चलेगा कि समूह फर्जी तरीके से चला रहे थे कि लिगल तरीके से शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हैं फिलहाल जांच की श्रेणी में है जांच के बाद ही पुष्टि होगी आखिर माजरा क्या है। लेकिन ग्रामीणों में समूह वालों के प्रति काफी आक्रोश और गुस्सा दिखने को मिल रहा है और सरपंच ने भी जांच करवाने अपनी कमर कस ली है।