जांजगीर चाम्पा

सेवा कार्यो को प्राथमिकता क्रम में करने से ही जनप्रतिनिधि होने की सार्थकता – गगन जयपुरिया

जिला पंचायत सभापति ने अपनी निधि से प्रदान किया मरचूरी बॉक्स

जांजगीर-चांपा – जि.पं. सभापति और भाजपा नेता गगन जयपुरिया ने अपने जिला विकास निधि से 8/9/23 को मरचुरी बॉक्स शव फ्रीज़र प्रदान किया है I ये शव फ्रीज़र उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिर्रा को प्रदान किया है I गगन जयपुरिया ने बताया कि पुरे जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में कही भी मरचुरी बॉक्स नहीं था , जब कभी शव को गर्मी के समय रात भर अंतिम संस्कार अथवा पोस्ट मार्टम के लिये रोकना होता था, तब परिजनों को दुःख के समय अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता था I ये शव फ्रीज़र पुरे क्षेत्रवासी दुःख के समय अपनी सुविधा के अनुसार लाना ले जाना कर सकते है I इस शव फ्रीज़र के बाद दुःख के समय कठिनाई में कमी आएगी I उनका कहना है कि सेवा कार्यों को प्राथमिकता क्रम में करने से ही जनप्रतिनिधि होने की सार्थकता है I विगत तीन वर्षो से बम्हनीडीह में एक एम्बुलेंस भी जन सेवा में समर्पित कर चलाया जा रहा है और अपने जिला पंचायत के 15वें वित्त से बिर्रा में भी एक और एम्बुलेंस दिया गया है जो बहुत जल्द बिर्रा में आ जाएगा I गगन जयपुरिया ने अभी तक 21 पानी के टैंकर ग्राम पंचायतो में और 6 वाटर कूलर भी बैंको में प्रदान किया गया है ताकि लोगो को शीतल और शुद्ध पेय जल मिल सके I गगन जयपुरिया के इन कार्यों की पुरे क्षेत्र में सराहना हो रही है I

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button