जांजगीर चाम्पा

हर घर तिरंगा” हर घर स्वच्छता”अभियान जिला पंचायत सभापति व बीआरसी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

तृतीय चरण तिरंगा यात्रा में जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सभापति,बीआरसी,शिक्षक व स्कूली बच्चे हुए शामिल    

गली गली में देश भक्ति और स्वच्छता के साथ ही भारत माता की जय जयकारे से गूंजा सेमरिया      
 
जांजगीर-चांपा, बिर्रा – शासन एवं कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभापति मोहन कुमारी साहू,बीआरसी एच के बेहार के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं और आम जनों में देशभक्ति की भावना विकसित करने और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” “हर घर स्वच्छता”अभियान के अंतर्गत ग्राम सेमरिया में तृतीय चरण तिरंगा यात्रा स्वच्छता का भव्य आयोजन किया गया।इस आयोजन के तहत आम जनों को 15 अगस्त तक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला पंचायत सभापति मोहन कुमारी साहू बम्हनीडीह बीआरसी एच के बेहार के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।तिरंगा यात्रा में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित छात्र-छात्राएं,जनप्रतिनिधि,स्व सहायता महिला समूह और बड़ी संख्या में आम जन शामिल हुए। बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगन भेदी जयकारे लगाए उनकी देशभक्ति से ग्राम की गलियां गूंज उठी और माहौल देशभक्ति भावनाओं से ओत-प्रोत हो गया।ग्राम का वातावरण देश प्रेम की भावना से सराबोर हो गया।स्कूल प्रांगण में यात्रा का समापन हुआ जहां उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के उत्साह के सराहना की और स्वच्छता एवं राष्ट्र प्रेम को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगा यात्रा का समापन किया। जिससे पूरे स्कूल प्रांगण में देशभक्ति की ध्वनि गूंज उठी। जिला पंचायत सभापति मोहन कुमारी साहू व बीआरसी एच के बेहार ने कहा कि तिरंगा हमारी एकता अखंडता और गौरव का प्रतीक है हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को यह संदेश देना है कि राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक ही नहीं बल्कि हमारे स्वाभिमान और बलिदान की पहचान है प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने हर घर तिरंगा अभियान,स्वच्छता को सफल बनाने आम जनों से आह्वान किया।तृतीय चरण तिरंगा यात्रा में हुए शामिल हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता,मेंहदी का भी आयोजन किया गया।तिरंगा यात्रा में आदर्श विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित सरपंच ईश्वरी बाई रामस्वरूप कश्यप,शांति बाई कश्यप,राम कुमारी कश्यप,रमला बाई,शैक्षिक समन्वयक विश्वनाथ कश्यप, राजू साहू,युवा नेता सद्दाम हुसैन,जयप्रकाश कश्यप,सुशील केवट,रवि कश्यप, उमेश कुमार दुबे एकादशी मांझी पितांबर प्रसाद कश्यप,टीकाराम गोपालन,कैलाश खूंटे,कौशल यादव, अनुपमा जांगड़े,अशोक जांगड़े बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button