अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 3 वाहन जप्त
जांजगीर-चांपा 22 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में खनिज विभाग के सहायक उडनदस्ता दल प्रभारी श्री पी डी जाडे एवं टीम द्वारा जिला जॉजगीर चांपा के पीथमपुर एवं केवा क्षेत्र में खनिजो के अवैध परिवहन/भण्डारण / उत्खनन करने वाले वाहनो / स्थानो का औचक ‘जांच किया गया। खनिज अधिकारी श्री हेमंत चेरपा ने बताया कि जाँच के दौरान जिले में पीथमपुर क्षेत्र खनिज रेत के 02 वाहनो एवं केवा क्षेत्र से 01 वाहन अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में गौण खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले कुल 03 वाहनो को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमो के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। अवैध रेत उत्खनन संभावित पीथमपुर क्षेत्र मे वाहनो के आवाजाही हेतु बनाये गये रैम्प को ग्रामीणो की उपस्थिति में अवरूद्ध किया गया है, जिससे खनिज रेत का अवैध उत्खनन न हो सके।कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जाँच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।