मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) का किया गया आयोजन
जांजगीर-चांपा 17 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज बलौदा परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत जावलपुर के अटल समरसता भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदाता एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नवीन मतदाता, नवविवाहित वधू एवं महिलाओं को अपने मतदाताधिकार का अवश्यक रूप से उपयोग करना चाहिए एवं किसी भी पात्र मतदाता का एपिक कार्ड नही छूटना चाहिए। खासकर महिलायें एपिक कार्ड बनवायें। क्योंकि बिना एपिक कार्ड के वे अपने मताधिकार का उपयोग नही कर सकते है। इसके साथ ही बताया गया कि 17 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति मतदाता सूची में अपना पंजीयन करायें। कार्यक्रम में मतदान के प्रति जन जागरूकता लाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कार्यक्रम में बताया कि भारत के नागरिक होने के नाते मताधिकार हमार बहूमूल्य अधिकार एव कर्तव्य है। जिसका उपयोग कर सही व्यक्ति का चुनाव कर सकते है एवं समाज को सकरात्मक दिशा प्रदान कर सकते है। मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। अटल समरसता भवन से अम्बेडकर चौक तक छतरी रैली निकाली गई एवं नवविवाहित वधूओं को श्रीफल देकर सम्मान किया गया। मतदान संबंधी मेंहदी लगाकर मतदान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को मतदान हेतु शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मीराव बाकोड़े परियोजना अधिकारी बलौदा, समस्त पर्यवेक्षक, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, किशोरी बालिका, समूह की महिलाए उपस्थित थी।