कोषा कांशा कंचन की नगरी चांपा के विभिन्न शौचालयों का निरीक्षण कर तत्काल उचित कार्यवाही करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: नगर पालिका परिषद रंजन कुमार कैवर्त वार्ड नंबर 22
वार्ड नंबर 22 के पार्षद रंजन कुमार कैवर्त का कहना है
जांजगीर-चांपा – जिले के कोसा, कांसा, कंचन की नगरी चांपा को शौच मुक्त कर साफ सफाई के लिये पुरे शहर में लगभग 12 नगर शौचालय का निर्माण कार्य किया गया है तथा किसी ठेकेदार को साफ सफाई एवं निगरानी और समुचित रख रखाव व्यवस्था के लिये दिया गया है। जिसे नगरपालिका के इंजीनियर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वे किया गया था उस समय शौचालय वेल-अप-टू-डेट किया गया था जैसे- एक्जास्ट पंखा, हाथ सुखाने की मशीन, टॉवेल, हैण्डवास, दरवाजा, नल, पानी, टॉलेट शीट आदि सभी व्यवस्थित था लेकिन आज दिनांक तक शौचालय अस्त व्यस्त स्थिती में है दरवाजा टूटा हुआ है नगरपालिका का शौचालय शीट नल, बस स्टैण्ड का दरवाजा शीट भी टूटा है मंझली तालाब के पास और अन्य कई जगहों पर सफाई कर्मी नहीं रहते है बस स्टैण्ड में शौचालय उपयोग करने के बाद राशि की मांग की जाती है। बस स्टैण्ड शौचालय में राशि लेते समय में स्वयं वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद वहां खड़ा था नगरपालिका का 1 कर्मचारी भी था जिसकी लिखित शिकायत पार्षद ने दिनांक 14/10/2022 को किया था। लेकिन उसके बावजूद बिना किसी जांच किये बगैर ठेकेदार को राशि का भुगतान किया गया था तब पार्षद ने फिर से दिनांक 09/01/2023 को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी लेकिन संतोष जनक नगरपालिका द्वारा जानकारी नहीं दिया गया है। रंजन कैवर्त पार्षद ने निवेदन किया है कि तत्काल शौचालय ठेकेदार की राशि रोक दी जाये व शौचालयों की सर्वे कर मरम्मत कार्य करवाया जाए जिसकी सुचना संबंधित अधिकारी एवं जिले के कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से दी गई है।