शाषकीय चिकित्सालय जांजगीर में पदस्थ श्रीमती सलौमी बोस स्टाफ नर्स को कार्य स्थल में प्रताड़ना देने वाले एवं साजिश रचकर उनके अधिकार कब्जे में रखे हुए शाषकीय समान एवं दस्तावेज को ताला तोड़कर मामले में फसाने के साजिश रखने वाले के विरुद्ध पीड़िता ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है
अस्पताल प्रबंधक अंकित ताम्रकर पर लगा आरोप, क्या है पुरा मामला जानिए
जांजगीर-चांपा – जिले के शासकीय स्वास्थ्य विभाग में सलौमी बोस स्टाफ नर्स हैं शाषकीय जिला चिकित्सालय जांजगीर में पदस्थ हैं दिनांक 2/12/2023 दिन शनिवार को वह छुट्टी पर थी नर्स ने अस्पताल प्रबंधक पर यह आरोप लगाया है कि उनकी अनुपस्थिति में जिला चिकित्सालय के जिला अस्पताल प्रबंधक अंकित ताम्रकर के द्वारा सलौमी बोस के अधीनस्थ आफिस के कमरे का ताला बिना अनुमति के तोड़वा कर उक्त कमरे में शाषकीय समान एवं दस्तावेज रखा था दूसरे दिन जब कार्य स्थल पर आई तब संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ किया तब पता चला कि जिला अस्पताल प्रबंधक अंकित ताम्रकर के द्वारा कमरे में रखे हुए शाषकीय दस्तावेज को ताला तोड़वाकर हटा दिया गया और अपना ताला लगा दिया गया जब प्रबंधक से पुछताछ किया गया तब उनके द्वारा सलौमी बोस को धमकी दिया गया कि तुम्हारा नौकरी खा जाऊंगा सलौमी बोस ने कहा कि मै बी पी पेंसेंट हूं तब कहने लगा कि मर जाओगी और ज्यादा क्या होगा नौकरी करना है तो मेरे तरीके से नौकरी करना पड़ेगा कहते हुए अपमानित प्रता़ित किया गया। प्रंधक के असील व्यवहार एवं कृत से अत्यधिक प्रताड़ित अपमानित हुई है उक्त कमरे में शाषकीय सामाग्री व दस्तावेज नही मिलने या गायब होने पर सलौमी बोस ने मेरी कोई जवाब दारी नही होगी और सलौमी बोस ने तत्काल उचित कार्रवाई किए जाने की जिला धीश जांजगीर-चांपा,
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर,
मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर-चांपा,
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा, से गुहार लगाई है।