जांजगीर चाम्पा

हल्क फिटनेस क्लब के चैंपियन खिलाड़ी शानू कुमार,सुर्यभान एवं कोच किशन वर्मा कैलाश वर्मा को ऐथीलीट आंफ द ईयर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया

img 20251209 wa07732241153975641413055 Console Corptech

जांजगीर-चांपा // छत्तीशगढ़ के राज्यपाल महामहिम रमेन डेका ने हल्क फिटनेस क्लब के वर्ल्ड चैंपियन खिलाडी शानू कुमार और सूर्याभन कुमार एवं कोच किशन वर्मा कैलाश वर्मा को राजभवन में रात्रि भोज पर बुलाया और Athlete of the Year का खिताब तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनायें दी। जिन्होंने हाल ही मे श्रीलंका में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप मुक़ाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने रिकॉर्ड 5 मेडल जीत कर भारतवर्ष में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया और विश्व में भारत का मान बढ़ाया है।हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस मॉडलिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग जैसे अन्य कई प्रतिस्पर्धाओं में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।हल्क फिटनेस क्लब परिवार आगे भी ऐसे कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।कोच द्वारा सभी से भी निवेदन किया गया है कि अपने बहुमूल्य समय से कुछ क्षण व्यायाम के लिए भी निकाले, *हल्क फिटनेस क्लब* जांजगीर–चांपा आपका हार्दिक स्वागत करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button