14 मई “मदर्स डे ” के पावन पर्व पर अवर सिटी फाउंडेशन चांपा संस्था की ओर से “द केरला स्टोरी”फिल्म नारी शक्तियों को फ्री में दिखाया गया
इस फिल्म को दिखाने का मकसद सिर्फ और सिर्फ जागरूकता फैलाना एवं खुद भी जागरूक होने का था
नारी शक्तियों में उत्साह और जागरूकता देखने लायक था
जांजगीर-चांपा – सत्य घटनाओं पर आधारित “द केरला स्टोरी” फिल्म जनताओ के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। समाज को जागरूक करने का काम इस फिल्म के माध्यम से किया जा रहा है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लव-जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है चांपा और आसपास क्षेत्र की बहन-बेटियों को फ्री में द केरला स्टोरी दिखाया गया जिसे देखकर सभी बहनों ने अवर फाऊंडेशन चांपा को धन्यवाद दिया है। हम सभी को भी हमारी बहन-बेटियों को यह फिल्म एक बार जरूर दिखानी चाहिए।आज बहनों का जागरूकता देख बेहद आनंद हुआ फिल्म देखने आए बहनों के लिए फिल्म के मध्य में स्वल्पाहार और जूस,पानी बॉटल का व्यवस्था किया गया था , इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग मुकुंद मल्टीप्लेक्स ,मशाल ढाबा,संकित पटेल भवानी गुप्ता एवम् अवर सिटी फाउंडेशन चांपा के वरिष्ठ संरक्षक गोपाल उपाध्याय, विकास तिवारी ,पवन यादव जीएस देवांगन जितेंद्र सोनी डॉक्टर समीर सोनी पप्पू सोनी भरत देवांगन प्रतिक पटेल व सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।