जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर ने किया जिला कोषालय का औचक निरीक्षण

जांजगीर-चांपा 03 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला कोषालय जांजगीर-चांपा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोषालय में रखें विभिन्न प्रकार के अदालती एवं गैर अदालती स्टांप तथा जमा किए गए बहुमूल्य वस्तुओं के पैकेटों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टांप हेतु जमा किए जाने वाले चालान एवं चालान पंजी के संधारण व बडबल लॉक एवं सिंगल लॉक के पंजी संधारण के संबंध में जानकारी ली। जिला कोषालय के द्वारा भुगतान किए गए बिलों का भी अवलोकन किया गया तथा शेष बिल की भी जानकारी ली। उन्होंने पेंशनरों को पेंशन भुगतान तथा राहत भुगतान के बारे में समीक्षा की। उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई एवं अन्य कार्यालयीन व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री पी आर महादेवा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button