जांजगीर चाम्पा

सेंदरी स्कूल में मध्यान भोजन से बच्चे रहे वंचित अधिकारियों को भनक तक नहीं

मामला ग्राम पंचायत सेंदरी स्कूल का है





संकूल केन्द्र प्रभारी संदीप श्रीवास्तव ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, कार्रवाई करवाने की बात कही है



जांजगीर-चांपा – जिले के नवागढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला सेंदरी स्कूल में बीते सोमवार को मध्याह्न भोजन बंद रहा वही बच्चो को भूखे पेट ही स्कूल में रहना पड़ा न तो स्कूल के शिक्षकों को बच्चो की चिंता हुई और न ही जय भारत माता महिला स्व सहायता समूह को जो स्कूल में मध्यान भोजन संचलित करते हैं। जब मीडिया को इस बारे में जानकारी मिली तो स्कूल में जाकर प्रभारी प्रधान पाठक सनत कुमार पाण्डे से जानना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया की जय भारत माता महिला स्व. सहायता समूह के सदस्य परमेश्वर बंजारे द्वारा मध्यान भोजन संचलित किए जाता है जिसका तबियत खराब हो जाने के कारण बाहर इलाज कराने गया हुआ है इसके वजह से स्कूल में मध्यान भोजन नही बनाया गया। जहां एक ओर शिक्षकों को बच्चो के हाथ में कलम किताब देना चाहिए तो वही उसी बच्चो को जूठे थाली धुलवा रहे है जिसकी जानकारी बच्चो के अभिवावक को प्राप्त होने पर आक्रोशित है वहीं इस सभी विषयों पर संकुल केंद्र प्रभारी संदीप श्रीवास्तव को बताया तो उनके द्वारा कहा गया कि मुझे भी आप लोगों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है अगर वहां पर आज मध्यान भोजन संचालित नहीं हुआ है। तो उसकी जानकारी मंगाई जाएगी और मध्यान भोजन नहीं बनने पर मध्यान भोजन संचालित करने वाले समिति के ऊपर उचित कार्यवाही करेंगे और जो शिक्षक स्कूल में खाना खाते हैं और अपने जुठे थाली को बच्चों से धूलवाते हैं उन शिक्षकों के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे और उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गई है जब हमने बच्चे से इस विषय में जानना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया की आज मध्यान भोजन नही बनाया गया है और बीच- बीच ये सिलसिला चलता रहा है जब मीडिया द्वारा बच्चों को पुछा गया तो बच्चों ने बताया शनिवार को मध्यान भोजन के बदले चने बस दे दिया जाता है बच्चो द्वारा एक रोचक बात यह भी बताया गया की स्कूल में सभी शिक्षक लोग खाना खाते है और उस जूठे थाली को बच्चो से धुलवाया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button