जांजगीर चाम्पा

ब्रेकिंग न्यूज
अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का पर्दाफाश

सायबर टीम एवं थाना अकलतरा पुलिस की सक्रियता से गिरोह के 11 सदस्य को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता

img 20251224 wa06776193194461099514855 Console Corptech


आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का तार/केबल करीब 12 टन कीमती 80,00,000 रूपये जप्त

img 20251224 wa06664414615784198552926 Console Corptech


चोरी का तार/केबल करीब 12 टन, चोरी करने में प्रयुक्त गैस कटर, वायर कटर तथा ट्रांसपोर्ट वाहन कनटेनर, 01 बोलेरो निओ वाहन, 02 मोटर सायकल जप्त कुल कीमती 1 करोड 11 लाख रूपये
आरोपियों द्वारा चोरी किये तार/केबल को राज्य से बाहर खपाने के फिराक में थे जिसको जांजगीर पुलिस ने धर दबोचा
प्रकरण में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पता साजी जारी
थाना अकलतरा  के अपराध क्रमांक 375/25 धारा 303(2) BNS. एवं अपराध क्रमांक 616/25 धारा 303(2) BNS तथा अपराध क्रमांक 655/25 धारा 303(2) BNS के तहत् आरोपीगणों के विरूद्ध कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
नाम गिरफ्तार आरोपी
01. आसिफ रजा पिता नासिर खान उम्र 24 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती नैला जिला जांजगीर -चांपा
02. लव डोंगरे पिता व्यासनारायण डोंगरे उम्र 22 वर्ष साकिन शारदा चौक जांजगीर
03. फिरोज खान पिता शब्बीर खान उम्र 40 वर्ष सा. महरौली थाना गोरमी जिला भिंड म.प्र.
04. मुकेश कुमार यादव पिता पिता संजू यादव उम्र 21 वर्ष साकिन शारदा चौक जांजगीर
05. राहुल सोनी पिता रोहित सोनी उम्र 27 वर्ष साकिन खोखरा जांजगीर
06. राहुल कारके पिता भूषण प्रसाद कारके उम्र 19 वर्ष साकिन शारदा चौक जांजगीर
07. अभिषेक यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 25 वर्ष साकिन जांजगीर
08. सुमित कारके पिता रमेश कारके उम्र 18 वर्ष साकिन जांजगीर
09. राकेश सूर्यवंशी पिता पंचराम सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष साकिन खोखरा जांजगीर
10. विश्वनाथ सोनी पिता मोहित कुमार सोनी उम्र 19 वर्ष साकिन खोखरा जांजगीर
11. रवि कुमार कश्यप पिता राजू कश्यप उम्र 20 वर्ष साकिन शारदा चौक जांजगीर

जांजगीर-चांपा // मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पिछले कुछ समय से जिला जांजगीर चाम्पा क्षेत्र्र के थानों में केबल एवं बिजली तार को काटकर चोरी करने की शिकायतें प्राप्त हेाने से तथा थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध होने से “*श्री विजय कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर आरोपीगणों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप* के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम द्वारा मुखबीर तैनात कर आरोपी पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 23.12.2025 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक वाहन ट्रक कंटेनर में भारी मात्रा में बिजली का तार लोड कर, माल खपाने दूसरे राज्य ले जा रहें है तथा उक्त व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध होने से तत्काल गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर संदिग्धों की धरपकड़ हेतु सायबर सेल प्रभारी एवं थाना अकलतरा प्रभारी की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर मुखबीर के बताये वाहन  को जिला जांजगीर जेल के पीछे शासकीय स्कूल के पास मुख्य मार्ग में रोककर चेक करने पर उक्त वाहन के कंटेनर में भारी मात्रा में बिजली तार केबल गैस कटर, गैस कटर सिलेण्डर प्राप्त होने पर वाहन चालक फिरोज खान पिता शब्बीर खान उम्र 40 वर्ष सा. महरौली थाना गोरमी जिला भिंड म.प्र. ने बताया कि उक्त केबल तार को नैला निवासी आसिफ रजा  निवासी पुरानी बस्ती नैला के द्वारा अपने गोदाम से लोड कराकर दिल्ली इमरान कबाडी के पास लेकर जा रहा था तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा ड्रायवर के निशानदेही पर आरोपी आसिफ रजा के गोदाम में रेड कार्यवाही करने पर उक्त गोदाम में आसिफ अली के साथ उनके अन्य सहयोगी एवं गोदाम में चोरी के और बहुत सारे तार केबल प्राप्त होने पर विधिवत् मौके पर जप्त कर सभी आरेापियों को अभिरक्षा में लेकर थाना अकलतरा ले जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई। प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है तथा जिला जांजगीर चाम्पा एवं सरहदी जिलों से संपर्क कर केबल तार चोरी के प्रकरण के संबंध में सूचना साझा की गई।पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय ने इस सफल ऑपरेशन में शामिल सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक एवं अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा की टीम को बधाई दी है और उत्कृष्ट कार्य के लिये ईनाम देने की घोषणा की है।उपरोक्त कार्यवाही में’ सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक भास्कर शर्मा, सायबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, राजकुमार चन्द्रा, आर. शहबाज खान, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, माखन साहू, रोहित कहरा, प्रतीक सिंह, श्रीकांत सिंह, आशुतोष कर्ष एवं थाना अकलतरा स्टाफ का विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button