राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने डॉ लोकेंद्र कश्यप कोच्चि (केरल ) के लिए रवाना

जांजगीर-चांपा//आरएसएसडीआई (भारतीय मधुमेह अध्ययन अनुसंधान सोसायटी) के राष्ट्रीय सम्मेलन, केरल के कोच्चि में है , डॉ लोकेंद्र कश्यप RSSDI सोसायटी के सदस्य है , हर साल के भाती इस साल भी 6 नवंबर से 9 नवंबर तक होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे , जहाँ दुनिया भर से 4000-5000 डॉक्टर शामिल होंगे, यह राष्ट्रीय सम्मेलन साल में एक बार होता है देश के अलग अलग चुनिंदा शहरों में , इस सम्मेलन में विभिन्न बीमारी उनके नए दवाओं , नए रिसर्च पर चर्चा होता है , पूरे दुनिया में हर दिन सुगर (डाइबिटीस)के मरीज बढ़ रहे है , सुगर एक बार हो जाने के बाद मनुष्य को अन्य बीमारी जैसे, हृदय किडनी लिवर स्ट्रोक ब्लड प्रेशर के समस्या बढ़ जाता है इसी के रोकथाम , नए नए दवाओं पर चर्चा होगा , साथ ही पोस्टर प्रजेंटेशन, मेंबरों का मीटिंग, वृहद सुगर बीमारी पर चर्चा होगा , हर दिन मोटापा एक जानलेवा बीमारी को बढ़ावा दे रहा है इस पर नए नए दवा सर्जरी के उपाय इस पर वृहद चर्चा होगा।




