भुईगांव ग्राम पंचायत में लापरवाही से कई गायों की मौत सरपंच पर चारा–पानी में भारी भ्रष्टाचार का आरोप


जांजगीर-चांपा // भुईगांव//पामगढ़ – ग्राम पंचायत भुईगांव के मुक्तिधाम परिसर में रखे गए गाय-गरबे के लिए चारा और पानी की उचित व्यवस्था न होने की वजह से लगातार गायों की मौत होने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां मौजूद दर्जनों गायें कई दिनों से भूख और प्यास से तड़पते हुए मर रही हैं, लेकिन पंचायत व्यवस्था पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है।ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच का ध्यान गांव के विकास के बजाय अपनी जेब भरने में लगा हुआ है। चारा-पानी जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को भी सही तरीके से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।स्थानीय लोगों के अनुसार, सरपंच द्वारा मुक्तिधाम के लिए 100 ट्रिप चारा मंगाए जाने का दावा किया गया था, जबकि वास्तविकता यह है कि चारा की मात्रा बहुत कम पाई गई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एक ट्रिप चारा लगभग 2000 रुपये में आ रहा था, और खर्च को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया और पंचायत धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी स्तर पर जितना भ्रष्टाचार नहीं होता, उससे अधिक भ्रष्टाचार हमारे ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा किया जा रहा है।स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लगभग हर दिन एक न एक गाय की मौत हो रही है।

ग्रामीणों की मांग :
गायों के लिए तुरंत चारा -पानी की व्यवस्था, सरपंच की जांच, मुक्तिधाम में हो रही लापरवाही पर कार्रवाई मृत गायों की संख्या का सत्यापन ग्रामीणों ने बताया कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर वे 17 नवंबर 2025 को पामगढ़ एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपेंगे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।






