शाक वाटिका निर्माण प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक में जिले व ब्लाक के नोडल हुए शामिल

जांजगीर-चांपा // शाक वाटिका निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं समीक्षा बैठक आडिटोरियम, जे एन पांडे विद्यालय,नल घर चौक रायपुर में गौ संरक्षण एवं संवर्धन,गौ माता की सड़कों से घर वापसी,गौ आधारित कृषि सहित गौ वंश के संपूर्ण विषय को लेकर सुबोध राठी अध्यक्ष एवं गौ विज्ञान परीक्षा प्रमुख ने विस्तार पूर्वक जानकारी व प्रशिक्षण दी।जिसमें बागवानी,घर में बगीचा, कीचन गार्डन,गोबर व जीवामृत खाद व अन्य जानकारी प्रथम सेशन में दिए।द्वितीय सेशन में गोपाल यादव प्रांत सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़,सुबोध राठी अध्यक्ष एवं गौ विज्ञान परीक्षा प्रमुख,मनोज पांडे प्रांत सह प्रमुख,रेवाराम विभाग संयोजक,अन्ना प्रांत प्रचारक, उपसंचालक आशुतोष चौरे, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के आतिथ्य में शुरूआत हुई जिसमें प्रमुख रूप से विद्यालय के नोडल नियुक्त करना,कार्यशाला,आनलाइन प्रशिक्षण व 16 संस्कारों के 16 अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।तृतीय सेशन में सभी जिलों का समीक्षा बैठक में जिले की जानकारी दी गई साथ ही कहा गया कि सभी जिले अपनी लक्ष्य को जल्दी पूरा करें।अंत में गौ माता की आरती के बाद समापन हुआ।आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा 2025 के इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक एवं शाक वाटिका निर्माण के प्रशिक्षण कार्यशाला में जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ जिले से मनोज पांडे प्रांत सह प्रमुख गौ विज्ञान परीक्षा,जिला/ब्लाक नोडल (पामगढ़)प्रमोद कुमार सिंह,विकास खंड नोडल उमेश कुमार दुबे(बम्हनीडीह),सुरेश कुमार साहू (अकलतरा शामिल हुए।




