बिलासपुर

बिलासपुर रेंज साइबर थाना में दर्ज ऑनलाइन फायनेशियल फ्राड के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

डॉ. संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के निर्देशन एवं श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में साइबर अपराधियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही।

रेंज सायबर थाना टीम द्वारा सायबर ठगी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।

मेडिकल व्यवसायी को पीएम समृद्धि योजना के तहत् कम ब्याज में 50 लाख का लोन दिलाने तथा 30 प्रतिशत का छूट दिलाने के नाम पर 73 लाख रुपए की ठगी। घटना थाना सकरी क्षेत्र से संबधित है।

फर्जी सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातों का आरोपी धोखाधडी करने में करते थे उपयोग।


आरोपियों के द्वारा श्रीराम सिटी यूनियन फायनेंस लिमिटेड मुम्बई का अधिकारी बनकर कम ब्याज में लोन दिलाने के नाम पर कॉल कर करते थे ऑनलाईन ठगी।


प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध संगठित अपराध धारा 111 बीएनएस के तहत् की गई कार्यवाही।

रेंज सायबर थाना बिलासपुर के अपराध क्रमांक 718/2025 धारा 318(4), 111(4) बीएनएस एवं 66(डी) आई.टी एक्ट के प्रकरण में की गई कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपीगण:-
01 विकास कुमार उर्फ विक्रम सिंह पिता अशोक कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 गढवाल, कनौली बिसुनपुरपारसी थाना महूआ जिला बैषाली बिहार

02. अमन कुमार सिंह उर्फ पीयूश पिता संजय कुमार सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 13 गढवाल, कनौली बिसुनपुरपारसी थाना महूआ जिला बैषाली बिहार


बिलासपुर//प्रार्थी राजेश पाण्डेय पिता स्व. महावीर निवासी सी-24 फेस-1 नेचर सिटी, सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) आरोपियों द्वारा श्रीराम सिटी यूनियन फायनेंस लिमिटेड मुम्बई  से पीएम समृद्धि योजना के तहत् 50 लाख का लोन दिलाने तथा 30 प्रतिशत का छूट दिलाने के नाम पर दिनांक 12.02.2024 से दिनांक 29.09.2025 के मध्य विभिन्न मोबाईल नम्बरो से कॉल कर ग्रिजेश त्रिवेदी एवं अन्य कथित नामों से कॉल कर अलग-अलग तिथियों में कुल 73,23,291/रुपये की राशि का वित्तीय धोखाधड़ी किये जाने के संबंध में आवेदक के लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की अग्रिम विवेचना कार्यवाही रेंज सायबर थाना बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा संपादित कर विवेचना दौरान प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों के संबंध में सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल अद्यतन रिपोर्ट, ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किये बैंक खातों को चिन्हांकित कर बैंक खाता धारकों की जानकारी, ऑनलाईन लेनदेन तथा घटना से संबधित तकनीकी जानकारी प्राप्त किया गया, प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत ग्राम गढवाल कनौली के निवासी होने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार विशेष टीम निरीक्षक रजनीश सिंह के नेतृत्व में बिहार जिला वैशाली रवाना की गई, टीम द्वारा जिला वैशाली के क्षेत्रांतर्गत लगातार दो दिनों तक आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर (01) विकास कुामर उर्फ विक्रम सिंह एवं (02) अमन कुमार सिंह उर्फ पीयूष निवासी गढवाल कनौली (बिहार) को ऑनलाईन ठगी का काम करने में संलिप्त होने की पुष्टी होने पर। स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनो आरोपियों को तलब कर पुछताछ किया गया, जो दिल्ली में किराये के मकान में रहकर अपने अन्य साथियों के द्वारा आम लोगो को कॉल कर पीएम समृद्धि योजना के तहत् कम ब्याज में लोन दिलाने तथा अन्य प्रकार से लालच देकर अपने झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करने में फर्जी सीम व बैंक खाता उपलब्ध कराकर ठगी की रकम आहरण करने का जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपियो द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि इनके द्वारा अपने और अन्य लोगो से फर्जी बैंक खाता खुलवाकर ठगी की रकम को इन बैंक खाताओं में जमा कराकर आहरण किया जाता था।
प्रकरण में आरोपियों से घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों तथा ठगी की गई रकम के संबंध में पूछताछ किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button