रायपुर

नकबजनी के प्रकरण में आरोपी अनिल कश्यप गिरफ्तार

आरोपी सेंधमारी कर प्रार्थी के नगदी रकम 5,00,000रू को किया था चोरी

img 20251209 2150413454071558222019666 Console Corptech



आरोपी से नगदी रकम 5,00,000 रू को किया गया बरामद

एण्टी काईम एण्ड साईबर यूनिट व थाना खमतराई की संयुक्त कार्यवाही

रायपुर // घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विजय कुमार सारथी पिता फिरत राम सारथी उम्र 35 वर्ष  सा. वार्ड क. 15 जैजेपुर जिला शक्ति का मूल निवासी है जो वर्तमान में हर्षित विहार उरकुरा थाना खमतराई में किराये के मकान में रह रहा है। प्रार्थी दिनांक 09.12.2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्राथी दो माह पूर्व अपने गृहग्राम जिला शक्ति का पैतृक मकान 38 लाख रूपये में बेचा था उसमे से 5,00,000 रू को ग्राम उरकुरा में मकान खरीदने के लिए अपने किराये के मकान हर्षित बिहार उरकुरा में टिना के पेटी में दिनांक 05.12.2025 को रखा था कि दिनांक 08.12. 2025 को प्रार्थी सुबह टिना की पेटी को देखा तो उसमे रखे 5,00,000 रू नही था जिसे कोई अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गये थे कि प्राथी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1229/2025 धारा 331 (4), 305 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में एण्टी काईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, इसी दौराना टीम के सदस्यो द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए, संदेही आरोपी अनिल कश्यप को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रार्थी के किराये के मकान हर्षित विहार उरकुरा से नगदी रकम 5,00,000 रू को चोरी करना स्वीकार किये आरोपी के कब्जे से चोरी गये रूपयो का बरामद कर कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी -*
01. अनिल कश्यप पिता पुरूषोत्तम कश्यम उम्र 19 वर्ष सा. ग्राम अरेठीकला थाना हसौद जिला शक्ति (छ.ग.)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button