फसलों की अधिक पैदावार लेने के लिए राइजोबियम कल्चर से करें बीजोपचार
जांजगीर-चांपा 10 जुलाई 2023/ कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर द्वारा अरहर की बुवाई कर रहे कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि राइजोबियम कल्चर से बीज का उपचार करें। बीज का उपचार राइजोबियम कल्चर से करने से दो फायदे होते हैं पहला फ्यूजएरियम सोलानी एफ नामक फफूंद से होने वाली जड़ गलन बीमारी से फसल को बचाया जा सकता है। दूसरा राइजोबियम बैक्टीरिया दलहनी फसलों की जड़ों से जुड़ कर जड़ों में हल्के गुलाबी रंग की गांठे बनाता है जो वातावरण की नत्रजन का स्थिरीकरण करने में सहायक होते हैं। यह गांठें वातावरण में उपस्थित नत्रजन को अमोनिया के रूप में तब्दील करती है, जिसे पौधा उपयोग कर वृद्धि करता है जिससे उत्पादन में वृद्धि होती है। राइजोबियम कल्चर से बीज उपचार करने हेतु 1 लीटर पानी में 125 ग्राम गुड़ डालकर गर्म करें एवं गुड़ का चिपचिपा घोल बनावे, फिर इस घोल को ठंडा कर, फैलाए हुए 10 किलोग्राम बीज में छिड़काव करें। अब बीज पर 200 ग्राम राइजोबियम कल्चर छिड़ककर अच्छी तरीके से मिला देवें। इस उपचारित बीज को कुछ देर छायादार स्थान पर फैला कर रखें तत्पश्चात उसे बुवाई हेतु उपयोग करें।