जांजगीर चाम्पा

इं.रवि पाण्डेय ने जांजगीर चांपा-विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट की दावेदारी करते हुए चारों ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को अपना आवेदन प्रस्तुत किया

IMG 20230821 WA0108 Console Corptech

अपने सहयोगियों सहित पहूंचकर आवेदन दिया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव

IMG 20230821 WA0109 Console Corptech

IMG 20230821 WA0106 Console Corptech






जांजगीर-चांपा – प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस पार्टी के टिकट की दावेदारी करते हुए आज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चारों ब्लाक अध्यक्ष के कार्यालय अपने सहयोगियों सहित पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी 22 अगस्त तक दावेदारो के अपने विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्षों को आवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश है। कई वर्षो से जनसेवा करते हुए आज इंजीनियर पाण्डेय अपने सहयोगी साथियों सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी जांजगीर नैला शहर अध्यक्ष संतोष शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के अध्यक्ष अधिवक्ता शत्रुहनदास महंत, ब्लाक कांग्रेस कमेटी चांपा के अध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश गुप्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी को जांजगीर चांपा विधानसभा मे पार्टी की टिकट हेतु अपना दावा प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे जांजगीर-चांपा विधानसभा सहित सभी तीनों सीटों पर विजय हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ मे पुनः कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। इस अवसर पर हरप्रसाद साहू श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य, श्री किशन शर्मा, उपकार सिंह ढिल्लो, गोपाल गुलशन सोनी, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील सोनी, प्रकाश अग्रवाल, विनोद तिवारी, हरीश पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय सोसायटी अध्यक्ष, शशिकुमार यादव सोसायटी अध्यक्ष,विजय प्रकाश तिवारी, राकेश सिंह, धनपति खरे, रूपदास वैष्णव, चन्द्रशेखर कश्यप प्रदेश अध्यक्ष अथरिया कुर्मी समाज, सरपंच ओमप्रकाश कुर्रे, सरपंच यशवंत पटेल, सरपंच तिहारू पटेल, सरपंच उमाकांत राठौर, सरपंच महारथी चौहान, सरपंच परमानंद कश्यप, सरपंच संजय सूर्यवंशी, सरपंच गोपी कुर्रे, सरपंच राजेश्वर कश्यप, सरपंच रोहिणी साहू, सरपंच कन्हैया कैवर्त, सरपंच आर.के. यादव, सरपंच छतराम कश्यप, रोहित यादव जोन अध्यक्ष, उप सरपंच बालकृष्ण यादव, दिलीप कश्यप, रामकिशुन देवांगन, चन्द्रकांत राठौर, भुनेश्वर राठौर, किसान नेता राजू लाठिया, शांति साहू, खम्हन कश्यप, राकेश कहरा, राकेश जोशी, राकेश किरण, जीवन लाल बंजारे, नरेश कश्यप, सूर्यप्रकाश प्रधान, यशवंत राठौर, रोहित आदित्य, धीरज कश्यप, राकेश कश्यप, मनोजकुमार, भास्कर गढ़ेवाल, देवकुमार कश्यप, नेपाल राठौर, मोहन लाल पाण्डेय, सुनील राठौर, राजेश राठौर, विजय यादव, महादेव तिवारी, भूषण यादव, रामायण धिवर, विमलेश राठौर, मनोहर प्रधान जोन अध्यक्ष, शिवा प्रधान, अशोक धिरही, जय हंशराज, हुलेश्वर कौशिक, पुरूषोत्तम राठौर, करन बरेठ, गजेन्द्र बरेठ, पवन कश्यप, रामानुज कश्यप, दामोदर साहू, उमाशंकर साहू, आशीष साहू, शरद भारद्वाज सहित भारी संख्या मे जांजगीर-चांपा विधानसभा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button