कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्याएं बताने दूर-दूर के गांव से पहुंच रहे लोग
आज जनदर्शन में कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए
सक्ती 12 जुलाई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टर कार्यलाय में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर दराज के गांवों से आये आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। आज जनदर्शन में कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए आज जनदर्शन में सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत डोडकी निवासी चमारिन बाई गबेल पति सरवानंद गबेल ने अपने हक की जमीन पर दूसरे के द्वारा जबरन कब्जा करने सम्बन्धित आवदेन लेकर जनदर्शन पहुंचे हुए थे, उन्होंने बताया कि ग्राम बगबुढ़वा में स्थित अपनी निजी भूमि में निस्तार कर रही थी जिस पर सक्ती निवासी राकेश गोयल पिता विजय कुमार गोयल के द्वारा जबरन कब्जा करने के नियत से उस भूमि पर दीवाल खड़ा करके उस रास्ते में डस्ट डंप कर दिया है जिसके कारण रास्ता बंद हो गया है जिसकी आवदेन लेकर आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अड़भार तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम शेरो निवासी लकेश्वर प्रसाद दर्शन ने मुआवजा राशि संबंधित आवदेन लेकर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि अपनी चार पहिया गाड़ी मारुति इक्को को कोठार में रखा था जिसमें अचानक आग लगने से पास में रखे धान के खरही जिसमें एक एकड़ जमीन का धान रखा हुआ था जो गाड़ी में आग लगने से गाड़ी एवं धान कि खरही जल कर राख हो गया। जिसकी मुआवजा राशि के संबंध में आज जनदर्शन में आवदेन लेकर पहुंचे हुए थे, जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इसी प्रकार आज जनदर्शन में जैजैपुर तहसील के ग्राम ठठारी निवासी श्रीमती नोनी बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचे, अड़भार तहसील के समस्त ग्रामवासी सकर्रा एवं मुहल्ला वासी ग्राम पंचायत सकर्रा के वार्ड क्रमांक 20 के आम रास्ता में मकान निर्माण कर एवं गली का पानी निकासी को रोकने के संबन्ध में आवेदन लेकर जनदर्शन पहुंचे हुए थे, जैजैपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटेतरा निवासी गोरेलाल साहू ने त्रुटि सुधार के संबन्ध में पहुंचे हुए थे, जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सेंदरी निवासी गोरेलाल बर्मन ने ग्राम पंचायत सेंदरी के शासकीय प्राथमिक शाला सेंदरी के प्रधान पाठक उषा हरवंश एवं श्रीवास सर एवं अन्य शिक्षकों को हटाने एवं उचित जांच करने सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।