पलाड़ी कला में हर्षोल्लास से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
सक्ती – (पलाडी़ कलां) दिनांक 26.06.2024 दिन-बुधवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलाड़ी कला वि.खं.- सक्ती में ग्राम की सरपंच श्रीमती उमा देवी बरेठ एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बोधी राम साहू के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय के प्रधान पाठक त्रिलोचन साहू के कुशल मार्गदर्शन में कक्षा 6 वी में नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर विद्यालय परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। प्रधान पाठक त्रिलोचन साहू के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को नियमित विद्यालय आने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं अनुशासित रहने के लिए कहा गया साथ ही उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से शासन द्वारा प्रदत्त गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया तत्पश्चात ग्राम की सरपंच श्रीमती उमा देवी बरेठ के द्वारा बच्चों को न्योता भोज कराया गया इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक सुरेन्द्र राठौर , श्रीमती कुमुद जगत,श्रीमती सरिता नौरंगे,रसोईया समिति के भी सदस्य,पालक गण सहित विद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।