साहू समाज, शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिर्रा में हुआ आगमन

मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की

कार्यक्रम बिर्रा के दशहरा मैदान में संपन्न हुआ
जांजगीर-चांपा – जिले के बम्महनीडीह ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिर्रा दशहरा मैदान में साहू समाज का शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहूंचते ही जनप्रतिनिधियों, साहू समाज के गणमान्यजन व ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत किया गया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
1, बम्महनीडीह ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिर्रा एवं बम्महनीडीह को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा।
2, ग्राम पंचायत बिर्रा में खोला जाएगा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल।
3, ग्राम पंचायत बिर्रा में नवीन सामुदायिक भवन बनाने एवं जूनियर कनिष्ठ इंजीनियर कार्यालय खोलने को स्वीकृति।
4, हसदेव नदी पर बम्महनीडीह से दहिदा सड़क,पुल निर्माण की स्वीकृति
आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, तेलघानी विकास बोर्ड संदीप साहू,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.रामसुन्दर दास महंत, रामकुमार पटेल शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष,टहल साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज, बालेश्वर साहू जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा साहू समाज, राघवेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा कांग्रेस कमेटी, कलेक्टर जांजगीर, पुलिस अधीक्षक जांजगीर,साहू समाज के गणमान्य नागरिक बंधु गण,एवं आसपास के सभी गांवों के लोग, प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण, सहित भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
