जांजगीर चाम्पा

अवैध शराब के विरुद्ध जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई

जांजगीर-चांपा – 4 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के निर्देशन में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की गयी। सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक ने बताया कि राजस्व विभाग, पुलिस, विभाग एवं आबकारी विभाग संयुक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी । उक्त कार्यवाही में 47 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त एवं 380 किग्रा महुआ लाहन नष्ट किया गया। वृत्त शिवरीनारायण में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के चिन्हांकित एवं अन्य स्थानों पर कार्यवाही की गई।ग्राम सबरीया डेरा लोहरसी निवासी मन मोहन के संज्ञान आधिपत्य से 08 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद होने से आब. अधि. की धारा 34 (2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। ग्राम गोधना में 35 बल्क लीटर महुआ शराब लावारिस हालत में होने से 34(2) के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।ग्राम सलखन निवासी राजू कश्यप के संज्ञान आधिपत्य से 04 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद एवम उसका अवैध धारण करने पर 34(1) क के तहत् प्रकरण कायम किया गया।। साथ ही अन्य धारा के तहत भी अपराध पंजीबद्ध किया गया।।साथ ही भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री आदि नष्ट किए गए।उक्त कार्यवाही वृत्त शिवरीनारायण प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर आबकारी उप निरीक्षक सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान उप निरीक्षक सागर पाठक , एस के सूर्यवंशी तथा मुख्य आरक्षक नेतराम बंजारे आरक्षक महिला गीता कमल स्टाफ बसंती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button