कोरबा

10 फीट लटकती बिजली की तार के चपेट में आने से दंतेल हाथी की मौत

11 केवी लटकते तार के पीछे कौन है जिम्मेदार

मौके पर पहुंचे पुलिस और फॉरेस्ट विभाग टीम ने भीड़ को किया नियंत्रित



कोरबा – कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज, जल्के सर्किल के बैगापारा खंजरपार में बड़ी दुर्घटना करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत। जिम्मेदार बने मुख्य दर्शी हाथी प्रभावित क्षेत्रो पसान रेंज में 61 हाथियों का दल मौजूद था। जिसमें 27/ 11‍/ 2023 के प्रातः काल में एक हाथी विचरण कर रहा था। 10 फीट लटकती बिजली तार के चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने लटकती बिजली की तार की शिकायत लोकल विधुत और फॉरेस्ट टीम को दी थी। फॉरेस्ट विभाग ने फुर्ती दिखाते हुए विद्युत विभाग पौड़ी उपरोड़ा में इसकी शिकायत पत्र सौंपा, तत्पश्चात 6 महीना बीत गए पर लटकते तार पर फॉरेस्ट और विद्युत विभाग का दुबारा ध्यान नहीं गया। शायद विभागों को घटना होने का इंतजार था। मौके पर घटनास्थल पर कटघोरा वन मंडल डीएफओ निशांत कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने दैनिक मधुर इंडिया अखबार के स्टेट हेड सदानंद प्रउहा को बताया की हाथी विचारण के लिए निकला था और बिजली की तार 10 फीट ऊंचाई होने के कारण हाथी करेंट से संपर्क में आया और उसकी मौके पर मौत हो गई , घटनास्थल पर हाथी का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट जांच के लिए जबलपुर भेजा जाएगा । जल्के सर्किल में60 हाथियों का दल अभी भी विचरण कर रहा है।घटनास्थल पर कोरबी चौकी प्रभारी असरफ खान अपनी टीम को लेकर मौके पर उपस्थित हुए और भीड़ को नियंत्रित किया पोस्टमार्टम के लिए कटघोरा और पोड़ी उपरोड़ा के डॉक्टर रामचरण, इंद्र कुमार, कमल कुमार, उपस्थित थे फॉरेस्ट विभाग संबंधित अधिकारी और पसान रेंज के रेंजर रामनिवास देहात सहित अपनी टीम और जनपद सदस्य दिपक उदय आसपास के सरपंच जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button