जांजगीर चाम्पा

शासकीय बहुदिव्यांग विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव

जांजगीर-चाम्पा 27 जून 2023/ शासकीय बहुदिव्यांग विद्यालय, पेण्ड्री जाजगीर में आज प्रवेश उत्सव मनाया गया। अपर कलेक्टर श्री एस. पी. वैद्य ने नव प्रवेशी बहुदिव्यांग बच्चों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया तथा स्कूल बैग एवं गणवेश वितरण कर शुभकामनायें दी। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को संवेदनशीलता से कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। उपसंचालक समाज कल्याण टीपी भावे ने बताया गया कि विगत शिक्षण सत्र में विद्यालय में 34 बच्चे अध्ययनरत थे। 11 बच्चों के प्रवेश लेने से 45 बच्चे अध्ययनरत होंगे। बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम शिक्षण के साथ-साथ विशेष शिक्षा अंतर्गत श्रवण एवं वाणी प्रशिक्षण, फिजियो थेरेपी, व्यवहार परिवर्तन प्रशिक्षण एवं अभिस्थापन का प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा एवं 50 बच्चों के लिए छात्रावास की निःशुल्क सुविधा है। विद्यालय में प्रवेश के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो पांच कॉपी दस्तावेज की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर बच्चों के पालक, शिक्षकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button