हसदेव पब्लिक स्कूल लछनपुर चांपा में लहराया तिरंगा, छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
जांजगीर-चांपा – हसदेव नदी के सुरम्य तट पर स्थित चंद्रावली देवी झांझड़िया मेमोरियल हसदेव पब्लिक स्कूल चांपा में 78 वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि व सम्माननीय अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर, बैच व तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। हेड बॉय, हेड गर्ल, हाऊस कप्तानों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा परेड कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। डॉ. शुभम गुप्ता ने प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य लवली वर्गीस ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दिए । प्राइमरी के बच्चों ने शारीरिक व्यायाम, लेजिम और डंबल पीटी का शानदार प्रदर्शन किया। मिडिल व हायर सेकेंडरी के बच्चों द्वारा योग और मार्शल आर्ट का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। विशाखापट्टनम में आयोजित कराते व मार्शल आर्ट अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य, रजत व स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया एवं स्कूल के विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गीत, सामूहिक गीत, देशभक्ति वेब, अंग्रेजी भाषण आदि की सुंदर, आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुति दी गई। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को देखकर दर्शकों में उत्साह व जोश भर गया एवं तालियो की गड़गड़ाहट से विद्यालय परिसर गूंज उठा। बच्चों ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस शुभ अवसर पर सर्वांगीण विकास शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुरलीधर जयपुरिया , सचिव कमल मोदी , कोषाध्यक्ष अरुण कुमार झांझड़िया , पदाधिकारी गण अशोक अग्रवाल , मनोज मित्तल , मोहन गुलाबानी , कमल अग्रवाल, डॉक्टर पुष्पराज देवांगन , डॉक्टर शुभम गुप्ता , प्रबंधक जवाहरलाल यादव, समन्वयक संजय सिंह, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कार्यालयीन कर्मचारी गण, अभिभावक गण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।