पुरानी रंजीश को लेकर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपियो को चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी
01. शिवदास उर्फ गट्टू महंत उम्र 26 साल*
02. सनदास महंत उम्र 48 साल*
03. कमलेश महंत उम्र 23 साल*
04. कुमारी बाई महंत उम्र 45 साल*
सभी निवासी पतरापाली थाना करतला जिला कोरबा*
आहत सुखचंद टंडन के सिर पैर में लगी थी गंभीर चोट
घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं बत्ता जप्त किया गया है
आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 307,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर-चांपा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चंद्रमणि टंडन निवासी नरियरा थाना मुलमुला जो परिवार सहित चैम्यिन सिरामिक्स कंपनी में रोजी मजदुरी का काम करता है, कंपनी के सुपरवाईजर शिवदास गटटू उर्फ से पूर्व में वाद विवाद हुए थे जिसको दिनांक 16.08.23 को रात्रि में सुखनंदन, रूकमणी एवं प्रार्थी का बहनोई तीनो समझाने गये थे तभी शिवदास उर्फ गट्टू तुम लोग समझाने आयें हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर शिवदास गटटू उर्फ एवं उसके पिता जी, माँ एवं भाई आयें और डण्डा, बत्ता से मारपीट किये जिसे आहत सुखचंद टंडन को सिर पैर में गंभीर चोट लगने से बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया कि सूचना पर अरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 307 भादवि जोड़ी गई है।विवेचना दौरान आरोपि 01. शिवदास उर्फ गट्टू महंत उम्र 26 साल 02. सनदास महंत उम्र 48 साल 03, कमलेश महंत उम्र 23 साल 04. कुमारी बाई महंत उम्र 45 साल सभी निवासी पतरापाली थाना करतला जिला कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार करने से आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 26.08.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उपरोक्त कार्यवाही में निरी मनीष सिंह परिहार, सउनि रामप्रसाद बघेल, प्रआर राकेश तिवारी, प्रकाश राठौर, आर प्रकाश द्विवेदी, डिकेश्वर साहू, महिला आर शंकुनतला नेताम का सराहनीय योगदान रहा।