जनता कांग्रेस के कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश भर से प्रतिनिधियों ने लिया भाग
तीन चुनावी कमेटियों की हुई घोषणा, चुनाव प्रचार प्रसार अभियान समिति की कमान मिली पूर्व मंत्री डॉ हरिदास भारद्वाज को, केंद्रीय चुनाव कमेटी के अध्यक्ष बने पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वरिष्ठ नेता तिलक राम देवांगन, शपथ पत्र समिति के अध्यक्ष बने अधिवक्ता विशंभर गुलहरे
आगामी चुनाव को लेकर बनी रणनीति, बंद कमरे में 4 घंटे तक चली कोर कमेटी की गोपनीय बैठक
क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर सशक्त तीसरा मोर्चा तैयार करने, टिकट वितरण, शपथ पत्र का निर्माण, कार्यकर्ता सम्मेलन, आम सभा आदि विषयों में हुआ गहन, मनन, चिंतन, मंथन
मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र पाटन में चुनावी हुंकार भरेंगे अमित जोगी, 29 तारीख को पाटन विधानसभा जायेंगे अमित जोगी
पाटन मुख्यालय में 29 को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे अमित जोगी
लड़ेंगे, जीतेंगे और छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाएंगे – अमित
रायपुर– , छत्तीसगढ़, दिनांक 27 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कोर कमिटी की अतिमहत्वपूर्ण बैठक आज कटोरा तालाब स्थित जोगी निवास में संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश भर से कोर कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया और अपने विचार रखे। बैठक में तीन चुनावी समितियां का गठन किया गया जिसमें चुनाव प्रचार प्रसार अभियान समिति की कमान पूर्व मंत्री डॉ हरिदास भारद्वाज को सौंपी गई वहीं केंद्रीय चुनाव समिति का अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वरिष्ठ नेता श्री तिलक राम देवांगन को सौंपा गया और शपथ पत्र समिति का अध्यक्ष अधिवक्ता श्री विशंभर गुलहरे को नियुक्त किया गया। इस दौरान लगभग 4 घंटे तक चली गोपनीय बैठक में आगामी चुनाव को लेकर गहन, चिंतन मनन और मंथन किया गया। घोषणा पत्र के स्थान पर पहले की तरह शपथ पत्र दिए जाने, क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर सशक्त तीसरा मोर्चा तैयार करने, टिकट वितरण के संबंध में जीतने वालों को टिकट देने सहित आगामी 29 अगस्त को पाटन में, 1 सितंबर लोरमी में और 4 सितंबर को पंडरिया में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी 29 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन विधानसभा क्षेत्र जायेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुनावी हुंकार भरेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कार्यकर्ता जुट जाए, कमर कस ले, छत्तीसगढ़ को दोनो राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस से मुक्ति दिलाकर छत्तीसगढ़ में दिल्ली की नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाना है और छत्तीसगढ़ियों को अधिकार दिलाना है। हमारी पार्टी चुनाव में जनता को झूठ का पुलिंदा जन घोषणा पत्र नहीं बल्कि सत्य का शपथ पत्र देगी और जनता की साथ किए गए एक एक वादा पूरा करेगी। पूर्व मंत्री डॉ हरिदास भारद्वाज ने कहा छत्तीसगढ़ में हम वह स्थिति पैदा कर देंगे कि सरकार हम ही बनाएंगे या सरकार हमारे बिना नहीं बनेगी। रुकावटें बहुत आती है परंतु इरादा अगर मजबूत है तो मंजिल हर हाल में मिलता है। जनता कांग्रेस का भविष्य उज्जवल है आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस की सरकार बनके रहेगी । बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की केंद्रीय चुनाव समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ नेता श्री तिलक राम देवांगन ने कहा जोगी कांग्रेसियों का जोश और उत्साह दर्शा रहा है कि आने वाले समय में प्रदेश में गुलाबी झंडा लहराएगा, क्षेत्रीय दल ही क्षेत्रीय हितों की रक्षा कर सकती है और क्षेत्रीय हितों की लड़ाई लड़ सकती है इसलिए हर हाल में सरकार जोगी कांग्रेस की बनाना है और स्व अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करना। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया श्रीमति डॉ रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी कोर कमिटी सदस्य श्री तिलक राम देवांगन, महेश देवांगन, हरिदास भारद्वाज, सूर्यकांत तिवारी, गीतांजली पटेल, भगवानू नायक, टंकेश्वर भारद्वाज, संतोष गुप्ता, उदय चरण, प्रदीप साहू, रवि चंद्रवंशी, नवनीत चांद, मालिक राम डहरिया, मनीष त्रिपाठी, राम शंकर राय, सुनील गुप्ता, गणेश जायसवाल, हर्ष वर्धन सिंह, आदित्य राज डेविड, अर्जुन सिंह, अश्वनी यदु, नीलेश चौहान, सुनील केसरवानी, मनोज बंजारे, उदय चरण बंजारे, गुरु मनहरण गुरुगोसाई, रीति देश लहरा, शमशुल आलम, नरोत्तम कश्यप, भगवानु नायक, विशंभर गुलहरे, प्रशांत त्रिपाठी, संजीव खरे,सरयू प्रसाद पूरे, छात्रधारी महिलाएंगे, विजय झाड़ी, संजू गिलहरे, हर्ष वर्धन सिंग,जीतू बंजारे, भुवनेश्वर निषाद प्रिंकल दास, विनय पांडे तरुण ठाकुर, बालमुकुंद राठिया, राजू, समेत समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।