सक्ती-

सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने की केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से मुलाखात

सक्ती– भारतीय जनता पार्टी विश्व के सबसे बड़े संगठन एवं लोकतांत्रिक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोगी केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का शुभ आगमन जिला सक्ती भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर हुआ जहाँ उन्होंने कार्यकर्त्ताओ से मुलाखात की इस कड़ी मे सक्ती राजा परिवार के राजा धर्मेंद्र सिंह ने शाल भेट कर माँ महामाया की नगरी सक्ती मे तोखान साहू का स्वागत किया l  वहीं तोखन साहू जी ने भी राजा धर्मेंद्र सिंह जी के भाजपा प्रवेश पर उन्हें बधाई दी एवं निरंतर सक्रिय रहने का आग्रह भी किया l तोखन साहू ने देश प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में तेजी से विकास करने की बात भी कही तत्पश्चात जिला कार्यालय के लिए प्रस्थान किया एवं सभी प्रमुख केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर समीक्षा बैठक ली l साथ में पुष्पेन्द्र चंद्रा, चंद्रराम बरेठ, नरेंद्र गबेल , पूर्णेश, श्याम,उमेश, अजय सिदार उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button